Erica Fernandes On Shifting Dubai: टीवी की चर्चित एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस ने करियर की शुरुआत साउथ इंडस्ट्री से की थी. साउथ से फेम नहीं मिला तो उन्होंने छोटे पर्दे पर कदम रखा और यहां वह छा गईं. कई सालों तक टीवी में काम करने के बाद अब एक्ट्रेस भारत छोड़ दुबई में शिफ्ट हो गई हैं. हाल ही में, एक्ट्रेस ने बताया कि वह काम के सिलसिले में भारत आती रहेंगी. इस बीच उन्होंने मुंबई ट्रैफिक पर तंज भी कसा.


मुंबई ट्रैफिक पर एरिका का तंज


मुंबई के ट्रैफिक से तो हर कोई वाकिफ है. आम जनता से लेकर बॉलीवुड-टीवी सेलेब्स भी ट्रैफिक पर अपना दर्द और गुस्सा बयां कर चुके हैं. ऐसे में एरिका ने भी मुंबई ट्रैफिक पर तंज कसा है. उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में कहा, “मुझे लगता है कि गोरेगांव से नायगॉन से जल्दी तो मैं दुबई से मुंबई पहुंच जाऊंगी.”


एरिका फर्नांडिस ने क्यों छोड़ा भारत?


‘कसौटी जिंदगी की 2’ की प्रेरणा उर्फ एरिका के चाहने वालों की कमी नहीं है. ऐसे में भारत से दुबई शिफ्ट होने की आखिर क्या वजह थी, ये जानने के लिए फैंस बेताब हैं. एक्ट्रेस ने भारत छोड़ने पर कहा, “मैं ग्रोथ चाहती थी. जरूरी ये नहीं कि आपने कितना काम किया? जरूरी ये है कि क्या करना है? आगे क्या करना है? मैं थोड़ा रुका हुआ महसूस कर रही थी. मैं और ज्यादा चीजें करना चाहती थीं. इसलिए मैंने ये कदम उठाया और यहां बहुत कुछ हो रहा है.”






दुबई में रहती है एरिका की फैमिली


एरिका ने इंटरव्यू में आगे बताया कि भारत से दुबई शिफ्ट होना उनके कंफर्ट जोन से बिल्कुल भी बाहर नहीं था, क्योंकि उनका परिवार दुबई में ही रहता है. एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि वह भारत काम के लिए जाती रहेंगी. दुबई की तारीफों के पुल बांधते हुए एरिका बोलीं, “कई वजहों से दुबई खूबसूरत है. एक छत के नीचे यहां दुनियाभर के कई लोग रहते हैं. हम एक देश में रहकर दुनियाभर के कल्चर को सीख सकते हैं. कुछ महीनों से यहां बतौर रेसिडेंट रहने का एक्सपीरियंस अच्छा रहा.”


फिलहाल, एक्ट्रेस दुबई में लॉन्ग टर्म प्रोजेक्ट नहीं कर रही हैं. उनका कहना है कि वह और भी चीजें सीखना चाहती हैं. इसलिए वह एक चीज में फंसना नहीं चाहती हैं.  


यह भी पढ़ें- Dipika Kakar की पहली शादी क्यों टूटी थी? तलाक के बाद ‘सिमर’ ने धर्म बदल को-एक्टर संग कर लिया था निकाह