'किसी के बाप से नहीं डरती', Rahul Gandhi का साथ देने के लिए Kamya Punjabi ने तोड़ी चुप्पी
Kamya Punjabi in Bharat Jodo Yatra: टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने हाल ही में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी से मुलाकात की और इस यात्रा में शरीक हुईं.
!['किसी के बाप से नहीं डरती', Rahul Gandhi का साथ देने के लिए Kamya Punjabi ने तोड़ी चुप्पी why kamya punjabi join bharat jodo yatra with rahul gandhi actress express her experience with congress mp 'किसी के बाप से नहीं डरती', Rahul Gandhi का साथ देने के लिए Kamya Punjabi ने तोड़ी चुप्पी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/05/44e585547995620a2e0dae471b6053e51672933278148632_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kamya Punjabi in Bharat Jodo Yatra: टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी कांग्रेस सासंद राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुई हैं. इस दौरान की तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. काम्या पंजाबी यूपी के रास्ते में राहुल गांधी की इस यात्रा में शामिल हुई है. बीते साल काम्या कांग्रेस में भी शामिल हुई थीं और पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा भी जाहिर की.
मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने इस यात्रा में जुड़ने के पीछे के लक्ष्य के बारे में साझा किया है. एक्ट्रेस ने कहा, "भारत जोड़ो यात्रा एक अहम पहल है. मुझे मालूम है कि लोग भारत जोड़ो यात्रा में मेरे शामिल होने पर सवाल उठाएंगे."
उन्होंने आगे कहा, "बहुत से लोग इस यात्रा में शामिल होना चाहते हैं लेकिन शामिल होने से डरते हैं. उन्हें इस बात का डर है कि कहीं इस यात्रा में शामिल होने से उन्हें सोशल स्ट्रेस, प्रॉब्लम और खासकर सोशल मीडिया ट्रोलिंग का शिकार न होना पड़े. मगर कुछ लोगों ने इस यात्रा में शिरकत की और अपनी आवाज भी बुलंद की."
आओ मिलकर जोड़े अपना भारत 🖖 #BharatJodoyarta @RahulGandhi @priyankagandhi https://t.co/ikiJNWp9Qr
— Kamya Shalabh Dang (@iamkamyapunjabi) January 4, 2023
भारत जोड़ो यात्रा का कैसा रहा एक्सपीरियंस
काम्या पंजाबी ने कहा, "सबसे बड़ी बात यह है कि राहुल हर किसी से बात करते हैं. लोग उन्हें अपना मानते हैं, उनका साथ देने के लिए मैं किसी के बाप से नहीं डरती. वीडियो में देखा होगा कि मैं राहुल जी से कितनी बातें कर रही हूं. उन्होंने मुझसे कहा कि आपसे मिलकर अच्छा लगा."
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 22 सितंबर 2022 को तमिलनाडु से हुई. उन्होंने कई राज्यों से होते हुए दिल्ली से आगे अपनी यात्रा जारी रखी तमिलनाडु से शुरू हुई यह यात्रा कश्मीर तक चलेगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)