'प्रोड्यूसर ने किया अभद्र भाषा का इस्तेमाल', Shailesh Lodha ने डिटेल में बताया तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ने का कारण
Shailesh Lodha On Quitting TMKOC: शैलेश लोढ़ा ने शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अहम रोल प्ले किया था. इस शो में वो तारक मेहता के किरदार में थे. हालांकि, अब वो शो का हिस्सा नहीं हैं.
Shailesh Lodha On Quitting TMKOC: तारक मेहता का उल्टा चश्मा हमेशा से ही खबरों में बना रहता है. शो के हर कैरेक्टर को फैंस भरपूर प्यार देते हैं. शो में शैलेश लोढ़ा ने तारक मेहता का किरदार निभाकर फैंस के दिलों में खास जगह बनाई थी. हालांकि, कुछ समय पहले उन्होंने शो छोड़ दिया था. शो छोड़ने के बाद उनकी और प्रोड्यूसर असित मोदी के बीच अनबन की खबरें भी आई थीं. रिपोर्ट्स थी कि शैलेश की पेमेंट को लेकर कुछ दिक्कत हो रही थी. अब शैलेश ने एक इंटरव्यू में डिटेल में बताया कि आखिर उन्होंने शो क्यों छोड़ दिया था.
लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में शैलेश ने बताया, 'बात आत्मसम्मान की थी. दरअसल, हुआ ये था कि सब टीवी पर एक शो आया था गुड नाइट इंडिया. मेरा शो नहीं था, उस शो में उन्होंने मुझे बतौर सेलिब्रिटी गेस्ट वहां बुलाया था. मैं गया. जाता भी क्यों न, कवि शैलेश लोढ़ा तो 1980 से कविताएं कर रहे हैं. मेरे जाने पर कोई रोक-टोक भी नहीं थी. मैं शूट करके आ गया. मैंने वहां जाकर कविता पढ़ी.'
'प्रोड्यूसर ने बहुत असभ्य भाषा में बात की'
'अब वो एपिसोड टेलीकास्ट होने से एक दिन पहले उनका (असित मोदी) फोन आया कि आप वहां कैसे गए. अरे मैं कवि हूं और एक शो के अंदर में सेलिब्रिटी गेस्ट के तौर पर गया हूं. आधे घंटे का एपिसोड था, जिसमें में गेस्ट था और कवि शैलेश लोढ़ा था. उस समय तारक मेहता के प्रोड्यूसर ने बहुत असभ्य भाषा में बात की, जो मुझसे बर्दाश्त नहीं हुई. एक बार और उनसे मेरी भिड़ंत हो चुकी थी सेट पर. तब उन्होंने कहा था कि यहां काम करने वाले मेरे सब नौकर हैं. उस वक्त भी इस तरह की भाषा का इस्तेमाल उन्होंने किया था. मैंने तब भी ऐतराज जताया था. उन्होंने इस बार जिस भाषा में मुझसे बात की वो मुझे स्वीकार्य नहीं थी. हम सब काम कर रहे हैं. ऐसी भाषा में बात नहीं कर सकते किसी से और प्रतिबंध नहीं लगा सकते.'
आगे शैलेश ने बताया, 'इसके बाद मैंने मेल किया कि मैं अब काम नहीं करूंगा. ये 17 फरवरी 2022 की बात है. हालांकि, मैं फिर भी जाता रहा सेट पर. क्योंकि कई बार ऐसे प्लॉट होते हैं वो जब तक खत्म न हो आपको करना पड़ता है. लेकिन फिर उन्होंने मेरे पैसे रोक लिए. उन्होंने कहा कि आप आओ ऑफिस और पेपर्स साइन करो फिर मैं पैसा दूंगा. मैंने कहा कि आप पेपर्स भेज दीजिए, लेकिन उन्होंने भेजा नहीं. फिर मैंने अप्रैल को एक मेल किया कि अगर आप रिलीज नहीं करेंगे को मैं कल से नहीं आऊंगा. उन्होंने मुझसे कहा कि पैसे तब मिलेंगे जब आप एक एग्रीमेंट साइन करेंगे और वो एग्रीमेंट मुझे स्वीकार्य नहीं था. इसी वजह से मुझे कोर्ट जाना पड़ा. कोर्ट ने सेटलमेंट कराया और मुझे पैसा मिला. और मैंने उनके किसी भी एग्रीमेंट पर साइन नहीं किया.
ये भी पढ़ें- बहन Parineeti की शादी में शामिल नहीं हुईं Priyanka Chopra, अब बेटी मालती संग पूल में मस्ती करती दिखीं एक्ट्रेस