'दयाबेन' ने क्यों था छोड़ा तारक मेहता का उल्टा चश्मा? इस एक्ट्रेस ने दिशा वकानी के शो छोड़ने की वजह पर दिया हिंट!
Monika Bhadauria Hint About Disha: 2017 से दिशा वकानी को शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नहीं देखा गया. एक्ट्रेस मैटरनिटी लीव पर थीं. लेकिन जब शो पर वापसी की बारी आई तो वे तारक मेहता पर नहीं लौटीं.
!['दयाबेन' ने क्यों था छोड़ा तारक मेहता का उल्टा चश्मा? इस एक्ट्रेस ने दिशा वकानी के शो छोड़ने की वजह पर दिया हिंट! Why Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Dayaben Leave The Show Monika Bhadauria Hint About Why Disha Vakani Quit 'दयाबेन' ने क्यों था छोड़ा तारक मेहता का उल्टा चश्मा? इस एक्ट्रेस ने दिशा वकानी के शो छोड़ने की वजह पर दिया हिंट!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/13/a0dbf5161a09bf1da48e61032330269a1686657823767711_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Why Disha Vakani Quit TMKOC: दिशा वकानी को शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में देखने के लिए फैंस की आंखें तरस गई हैं. इस शो पर दयाबेन बनकर दिशा ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. करीब 2 साल तक तो फैंस दिशा से गुजारिश ही करते रहे कि वो शो पर वापसी कर लें.
इस दौरान खबरें भी बहुत आईं कि दिशा अब शो पर वापसी करेंगी-तब वापसी करेंगी. लेकिन दिशा ने असित मोदी के शो पर दोबारा वापसी नहीं की. आखिर क्या वजह रही कि दिशा इस शो पर फैंस द्वारा इतना बुलाने पर भी नहीं लौटीं? इस पर शो की ही एक्ट्रेस रहीं मोनिका भदौरिया ने अपनी बात रखी है.
दिशा वकानी ने क्यों छोड़ दिया था असित मोदी का शो
मोनिका भदौरिया शो तारक मेहता में बावरी जी का रोल प्ले करती थीं. साल 2019 में मोनिका ने इस शो से क्विट किया. अब मोनिका भदौरिया ने 'दया बेन' को लेकर भी हिंट दिया है कि हो सकता है एक्ट्रेस दिशा वकानी को भी इस तरह की परिस्थितियों से गुजरना पड़ा हो?
बॉलीवुड बबल के मुताबिक, मोनिका भदौरिया ने कहा कि कुछ तो ऐसा रहा होगा जो कि दया बेन का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस दिशा वकानी को चुभा हो. शो में वापसी करने के लिए उन्हें अच्छा पे नहीं किया जा रहा हो. उन्होंने कहा- मैं उनपर कमेंट नहीं करना चाहती. शायद कुछ तो बुरा होगा, लगा होगा उन्हें.
आपको तो अच्छा पे कर रहे हैं और बुला रहे हैं बार-बार, तो यही रीजन होगा ना, और क्या हो सकता है.' ईटाइम्स पर भी एक्ट्रेस मोनिका भदौरिया ने कहा था कि पेमेंट ईशू को लेकर कई स्टार्स ने इस शो को छोड़ दिया.
तारक मेहता के मेकर्स ने रोका पैसा!
मोनिका भदौरिया ने आगे कहा कि 'वो सबका पैसा रोकते हैं, शैलेश जी, गुरू चरण सिंह, राज, जेनिफर, नेहा मेहता को ये झेलना पड़ा. इन सबके साथ एक जैसा हुआ. मेरे साथ भी ऐसा हुआ, सालभर तक मैं अपने पैसे के लिए लड़ती रही. हर दिन उनके ऑफिस में जाकर बैठती और घंटों वेट करती थी.'
ये भी पढ़ें : ICU में आखिरी सांसें गिन रहीं मां तो ये तकलीफ देते रहे थे Shah Rukh Khan! सच जानकर रह जाएंगे हैरान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)