डेटिंग लाइफ को सीक्रेट रखने वाली Tejasswi Prakash ने करण कुंद्रा संग रिलेशनशिप पब्लिक क्यों किया?
Tejasswi Prakash Love Life: तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा इंडस्ट्री के मोस्ट पॉपुलर कपल हैं. दोनों की बॉन्डिंग को फैंस काफी पसंद करते हैं.
![डेटिंग लाइफ को सीक्रेट रखने वाली Tejasswi Prakash ने करण कुंद्रा संग रिलेशनशिप पब्लिक क्यों किया? why Tejasswi Prakash kept her relationship with Karan Kundrra public this is the reason डेटिंग लाइफ को सीक्रेट रखने वाली Tejasswi Prakash ने करण कुंद्रा संग रिलेशनशिप पब्लिक क्यों किया?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/15/9f9b9101848e5b4a3b4286c2f4bcf2ec1692087524910587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tejasswi Prakash Love Life: तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा कपल गोल्स देते हैं. दोनों के प्यार की शुरुआत बिग बॉस 15 से हुई थी. इस शो में ही दोनों के बीच प्यार हुआ था और शो से बाहर निकलने के बाद भी वो साथ हैं और खूब चर्चा में रहते हैं.
करण संग डेटिंग लाइफ को पब्लिक क्यों किया?
बता दें कि तेजस्वी प्रकाश टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. हालांकि, वो अपनी पर्सनल लाइफ को हमेशा प्राइवेट रखती हैं. करण से रिलेशनशिप से पहले उन्होंने कभी भी अपनी डेटिंग लाइफ को पब्लिक नहीं किया था. अब एक्ट्रेस ने बताया कि आखिर उन्होंने करण संग अपनी लाइफ को पब्लिक क्यों किया.
एक इंटरव्यू में तेजस्वी ने कहा, 'ईमानदारी से, ये मेरा पहला रिलेशनशिप है जिसे लेकर में पब्लिक हुई. साथ ही ये रिलेशनशिप मेरा पहला ऐसा है जिसमें सामने वाला पार्टनर भी इंडस्ट्री से है. इसके अलावा, मुझे ये जरूरी नहीं लगता है कि मैं लोगों को बताऊं कि मैं किसे डेट कर रही हूं. मुझे लगता है कि इससे उनका कोई लेना-देना नहीं है.'
'रियलिटी शो में हुआ, ऑप्शन नहीं था'
आगे तेजस्वी प्रकाश ने कहा, 'करण के साथ जो हुआ वो रियलिटी शो में हुआ. मेरे पास इसे पब्लिक करने के अलावा कोई और ऑप्शन नहीं था. अगर मुझे च्वॉइस मिलती तो मैं इसे भी सीक्रेट ही रखती. मुझे लगता है कि लोग अच्छी चीज़ों को बर्बाद कर देते हैं. जब आप खुद को इमोशनली इनवॉल्व कर लेते हैं तो आप नहीं चाहते कि इसके आसपास कोई निगेटिव ऊर्जा हो. हम जिस तरह साथ रहते हैं उससे हमें जितना प्यार मिलता है, उतनी ही नफरत भी मिलती है. तो, किसी खूबसूरत चीज़ को एक्सपोज क्यों करें?'
ये भी पढ़ें- 'राधाकृष्ण' फेम Kanan Malhotra का शादी के 9 साल बाद पत्नी आकांक्षा से हुआ तलाक, बोले-'मैं महीनों तक डिप्रेशन में था'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)