क्यों मुंबई में चीजों को अलग और डरावनी बता रही हैं टीवी अभिनेत्री शिवांगी जोशी, जानें
लंबे ब्रेक के बाद उन्होंने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' शो की शूटिंग शुरू की. उनका कहना है कि यहां मुंबई में चीजें अलग और डरावनी हैं.
![क्यों मुंबई में चीजों को अलग और डरावनी बता रही हैं टीवी अभिनेत्री शिवांगी जोशी, जानें Why TV actress Shivangi Joshi is saying things different and scary in Mumbai क्यों मुंबई में चीजों को अलग और डरावनी बता रही हैं टीवी अभिनेत्री शिवांगी जोशी, जानें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/05/15174630/shivangi-joshi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोरोनावायरस महामारी के कारण लागू लॉकडाउन के दौरान अभिनेत्री शिवांगी जोशी देहरादून में थीं. लंबे ब्रेक के बाद उन्होंने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' शो की शूटिंग शुरू की. उनका कहना है कि यहां मुंबई में चीजें अलग और डरावनी हैं.
उन्होंने कहा, "यहां चीजें अलग और डरावनी हैं. मैं सिर्फ सेट पर जाती हूं, शूटिंग करती हूं और घर वापस आती हूं. इस दौरान मैं सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ अन्य सरकारी दिशानिर्देशों का पालन करती हूं. ऐसा तब तक चलता रहेगा जब तक मुंबई और दुनिया में चीजें बेहतर नहीं हो जाती हैं."
नए एपिसोड में वह दो किरदार निभाती हुई नजर आ रही हैं.
उन्होंने कहा, "यह पहली बार है जब मैं डबल रोल कर रही हूं और मैं वास्तव में इसका आनंद ले रही हूं. यह अनुभव रोमांचकारी है. मेरे डबल रोल एक दूसरे के बिल्कुल विपरीत है. मैंने साढ़े तीन महीने के बाद शूटिंग फिर से शुरू की और अपना पहला शॉट नायरा नहीं बल्कि टीना के रूप में दिया. स्थिति आसान नहीं थी और हालात सामान्य नहीं थे. हममें से हर एक के मन में डर की भावना पैदा हो गई है."
वह कैमरे के सामने वापस आने के लिए काफी उत्साहित हैं और उन्होंने बताया कि इतने लंबे समय के बाद अपने सह-कलाकारों से मिलना कितना मजेदार रहा.
यहां पढ़ेंअपने हक के लिए सोशल मीडिया पर खुलकर बात रखने से गुरेज नहीं करती हैं ये अभिनेत्रियां
जुहू के मुक्तेश्वर मंदिर में दर्शन करने पहुंची टीवी क्वीन एकता कपूर, यहां देखें तस्वीर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)