कसौटी जिंदगी की 2: अभिमन्यु चौधरी निभाएंगे 'अनुराग बसु' का मुख्य किरदार
'अनुराग बसु' कौन बनेगा फाइनली ये पता चल गया है.
नई दिल्ली: एकता कपूर के फैन्स इन दिनों बेसब्री से उनके मशहूर सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' के सिक्वल का इंतजार कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले एकता ने अपने इस सीरियल का शॉर्ट प्रोमो अपने फैन्स के साथ शेयर किया था. इस प्रोमो में टीवी एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिज मुख्य किरदार ‘प्रेरणा’ के रूप में नजर आ रही हैं. ये किरदार पहले श्वेता तिवारी ने निभाया था.
एकता के शेयर किये गये इस प्रोमो से ये पता नहीं चल पाया कि मुख्य पुरुष किरदार ‘अनुराग बसु’ कौन बनेगा. फैन्स की कई अटकलों के बाद फाइनली ये खबर सामने आई कि टीवी एक्टर अभिमन्यु चौधरी अनुराग बसु का किरदार निभाएंगे.
पहले कयास लगाए जा रहे थे कि अनुराग बसु के किरदार के लिए एकता बरुन सोबती को लेने वाली हैं. मगर अब खबर आ रही है कि बरुन ‘मिस्टर बजाज’ का किरदार निभाएंगे. पहले वाले सीरियल में ये किरदार रोनित रॉय ने निभाया था.
हालांकि जब बरुन से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने इस बात से साफ मना कर दिया. उन्होंने इसे महज अफवाह बताया. इस बिग बजट शो से जुड़ी एक और खबर हवा में तैर रही है. खबर ये है कि मुख्य विलेन ‘कमोलिका’ का किरदार टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस की फाइनलिस्ट हिना खान निभाने वाली हैं. ये खबर चौंकाने वाली है क्योंकि ये पहली बार होगा कि हिना विलेन के किरदार में नजर आएंगी. जब हिना से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा सही वक्त आने पर पता चल जाएगा.