कौन होगा Jhalak Dikhlaa Jaa 10 का विनर, क्या फिनाले में सीधे पहुंचे गश्मीर महाजनी के सिर सजेगा ताज?
Jhalak Dikhlaa Jaa 10 Winner: कयास लगाए जा रहे हैं कि अभी तक गश्मीर महाजनी का परफॉरमेंस दमदार रहा है, ऐसे में हो सकता है कि वे सीजन 10 के विनर चुन लिए जाएं.
Jhalak Dikhlaa Jaa 10 Finale: डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 10’ (Jhalak Dikhlaa Jaa 10) अपने फिनाले की तरफ बढ़ चुका है और इसके साथ ही फैन्स को बेसब्री से इस बात का इंतज़ार है कि आखिर किसे मिलेगा विजेता का ताज? जी हां, ‘झलक दिखला जा 10’ दर्शकों के पसंदीदा डांस रियलिटी टीवी शोज में से एक है. इस रियलिटी शो में कई सेलिब्रिटी बतौर कंटेस्टेंट नज़र आते हैं और अपने बेहतरीन डांस से दर्शकों का मनोरंजन करते हैं, आपको बता दें कि रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik), निशांत भट्ट (Nishant Bhatt), नीति टेलर (Niti Taylor), निया शर्मा (Nia Sharma), गश्मीर महाजनी (Gashmeer Mahajani), गुंजन सिन्हा और श्रीति झा फिनाले में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं. हालांकि, इनमें से कौन ‘झलक दिखला जा 10’ का विनर बनेगा ? दर्शकों के मन में यह सवाल बार-बार आ रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इन सभी कंटेस्टेंट्स में से एक कंटेस्टेंट गश्मीर महाजनी का नाम सबसे आगे चल रहा है. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि सीजन 10 के विजेता हो ना हो गश्मीर महाजनी ही बनने वाले हैं. इसके पीछे भी एक सॉलिड कारण है. असल में ‘झलक दिखला जा 10’ के तीनों जजेस यानी माधुरी दीक्षित, नोरा फतेही और करण जौहर ने गश्मीर महाजनी को फिनाले में डायरेक्ट एंट्री देने का बड़ा फैसला किया था.
गश्मीर महाजनी का पलड़ा है भारी
इसके बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे हैं कि चूंकि शो के दौरान अभी तक गश्मीर महाजनी का परफॉरमेंस दमदार रहा है, साथ ही वे जजेस को भी इम्प्रेस करने में भी कामयाब रहे हैं ऐसे में हो सकता है कि वे सीजन 10 के विनर चुन लिए जाएं.
हालांकि, यह फिनाले में ही स्पष्ट होगा कि विनर गश्मीर महाजनी रहते हैं या कोई और बनता है. साल 2010 में फिल्म ‘मुस्कुरा के देख ज़रा’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले गश्मीर महाजनी इन दिनों मराठी फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं.
आखिर आलिया भट्ट और रणबीर कपूर में हैं कौन ज्याद अमीर? नेटवर्थ जान रह जाएंगे दंग
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)