'ब्रह्मराक्षस' सीजन 2 में ये अभिनेता निभाएंगे लीड रोल? जानें पूरी बात
धारावाहिक ब्रह्मराक्षस के पहले सीज़न की कहानी एक अलौकिक काल्पनिक कहानी थी. जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था.
लॉकडाउन खुलने के बाद धीरे-धीरे सभी अपने काम पर जाने लगे हैं. अब बालाजी टेलीफिल्म भी अपने धारावाहिक 'ब्रह्मराक्षस जाग उठा शैतान' के सीज़न -2 की तैयारी में है. ज़ी टीवी के इस धारावाहिक के पहले सीज़न ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. धारावाहिक ब्रह्मराक्षस के पहले सीज़न की कहानी एक अलौकिक काल्पनिक कहानी थी. इसकी कहानी एक फंतासी थ्रिलर फिल्म 'जानी दुश्मन' और पश्चिमी परी कथा 'ब्यूटी एंड द बीस्ट' पर आधारित थी. जबकि, यह केवल सीरियल वीकेंड पर आता था.
इस धारावाहिक में, क्रिस्टल डिसूजा, अहम शर्मा, ऋषभ, और पराग त्यागी ने अहम भूमिका निभाई. शो ब्रह्मराक्षस के सीजन 2 में अभिनेता गौरव बजाज मुख्य किरदार निभा सकते हैं. इस धारावाहिक से पहले गौरव ने भारत के धारावाहिक 'मेरी गुड़िया' में राघव की भूमिका निभाई है. एक मीडिया रिपोर्टर से बातचीत के दौरान, गौरव ने कहा, "फाइनल अभी तक नहीं हुआ है लेकिन अगर बात निकलती है, तो मैं निश्चित रूप से बताऊंगा. अभी तक ऐसा कुछ नहीं है."
सभी जानते हैं कि जब शूटिंग शुरू होगी, तो कई शो होंगे और कई नए धारावाहिक उनकी जगह लेंगे और उनके लिए ऑडिशन भी शुरू किए गए हैं. धारावाहिक 'मेरी गुड़िया' के ऑफ एयर होने के बाद, गौरव ने भी घर पर कई ऑडिशन दिए. जब अभिनेता से पूछा गया कि घर बैठे ऑडिशन कैसे दिया जाए, तो उन्होंने इस सवाल पर कहा, "मैं स्क्रिप्ट के हिलाज से अपनी पसंद को सेट करता हूं. मेरे घर के नीचे पर एक ऑडिटोरियम रूम है, जहां कैमरा सेट किया गया है. पीछे की ओर सफेद पर्दे रखे गए हैं. मेरे पास एक अच्छा ट्राईपैड है, मैंने उस पर फोन सेट करता हूं और ऑडीशन की रिकॉर्डिंग कर लेता हूं.''
गौरव ने अपने शौक के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि धारावाहिकों के ऑडिशन के साथ, इन दिनों वह अपने पिता के व्यवसाय को सीखने के अलावा अपनी एंकरिंग में सुधार कर रहे हैं.
यहां पढ़ें अभिनेता अभिनव कोहली ने पत्नी श्वेता तिवारी पर लगाया आरोप, कहा- 'बेटे से नहीं मिलने दे रही'अभिनेता गौरव कपूर ने चीनी ऐप्स के बैन के बाद व्हाट्सएप पर प्रतिबंध लगाने की कही बात