SBS HOT: अब कलर्स टीवी के इस सीरियल में नजर आएंगी हिना खान!
![SBS HOT: अब कलर्स टीवी के इस सीरियल में नजर आएंगी हिना खान! Will Hina Khan Seen In This Serial Of Colors Tv SBS HOT: अब कलर्स टीवी के इस सीरियल में नजर आएंगी हिना खान!](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/12/11091401/sdfdsafa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: स्टार प्लस के मशूहर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की 'अक्षरा' यानी हिना खान कलर्स टीवी पर नजर आने वाली हैं. इन दिनों सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में हीना यानी अक्षरा के किरदार की विदाई हो गई है. सास बहू और साजिश की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसा बताया जा रहा है कि हिना खान जल्द ही कलर्स टीवी पर शुरू होने वाले सीरियल 'चंद्रकांता' में 'बड़ी चंद्रकांता' का किरदार निभाने वाली हैं.
इसके पहले कलर्स टीवी पर उनके आगाज की बात करें तो पहले हम आपको पहले ही इस बारे में बता चुके हैं. हिना खान बिग बॉस के घर में एक दिन के लिए नजर आने वाली हैं. इसके लिए हीना ने शूटिंग पूरी कर ली है.
देखें सास बहू और साजिश की हॉट न्यूज़
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)