बीते दिनों ये खबरें थीं कि कॉमेडियन कपिल शर्मा टीवी पर वापसी के लिए तैयारी कर रहे हैं. इस घोषणा के बाद से उनके फैंस ने उनसे कई सवाल पूछे कि वह किस शो के साथ वापसी कर रहे हैं और उनके साथ को-एक्टर कौन होंगे?


हालांकि, कपिल से पूछे जाने वाले सवालों में लगातार यह ही सवाल पूछा गया कि क्या वह निकट भविष्य में कॉमेडियन-अभिनेता और अब प्रतिद्वंद्वी बने सुनील ग्रोवर के साथ काम करेंगे? सुनील से भी एक मशहूर एंटरटेन्मेंट पोर्टल की तरफ से इसके बारे में यह सवाल पूछा गया था. उनकी तरफ से दिया गया जवाब एक नई आशा की किरण की तरफ इशारा करता है.


टेलीचक्कर की रिपोर्टे में यह बताया गया है कि मशहूर कॉमेडियन ने कहा कि उन्होंने और कपिल ने एक बहुत ही सफल शो में काम किया है दोनों ने कई लोगों के चेहरे पर खुशी लाई. उन्होंने कहा कि वह स्टेज से प्यार करते हैं, लेकिन फिलहाल अपनी शूटिंग में व्यस्त हैं और वह भविष्य के बारे में अभी कुछ भी नहीं कह सकते हैं.


यह उत्साहजनक खबर है, क्योंकि जब दोनों की लड़ाई हुई थी तो सुनील ने कभी कपिल के साथ कभी काम नहीं करने की कसम खाई थी. अपने साथी को-एक्टर कपिल शर्मा की तरफ से बार-बार माफी मांगने के बावजूद, सुनील ने कहा कि वह अब कपिल के साथ स्क्रीन शेयक नहीं करेंगे. हालांकि, उनके हालिया बयान से पता चलता है कि वह धीरे-धीरे कपिल को माफ करते जा रहे हैं.


कपिल शर्मा के शो में सुनील 'गुत्थी', 'डॉ माशूर गुलाटी' और 'रिंकू भाभी' के किरदार से दर्शकों के दिलों में बस गए थे. इसलिए, अगर वह निकट भविष्य में कपिल के नए शो में लौट आए तो उनके फैंस को फिर से उन भूमिकाओं को देखने का मौका मिलेगा. सुनील, विशाल भारद्वाज की फिल्म 'पटाखा' और सलमान खान की फिल्म 'भारत' में नजर आने वाले हैं.