क्या वापस से छोटे पर्दे पर नजर आएंगी टीवी अभिनेत्री अंकिता लोखंडे?
फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' से उन्होंने हाल ही में बॉलीवुड में कदम रखा. उन्होंने फिल्म में 'झलकारी बाई' की भूमिका निभाई थी. अंकिता के इस किरदार को काफी सराहा भी गया.
मशहूर टीवी अभिनेत्री अंकिता लोखंडे टेलीविजन शो 'पवित्र रिश्ता' में अपने किरदार की वजह से काफी फेमस हुईं. उन्होंने ज़ी टीवी शो में 'अर्चना' की भूमिका निभाई थी. इस शो में अभिनेत्री के अपोजिट उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत नजर आए थे.
फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' से उन्होंने हाल ही में बॉलीवुड में कदम रखा. उन्होंने फिल्म में 'झलकारी बाई' की भूमिका निभाई थी. अंकिता के इस किरदार को काफी सराहा भी गया. वास्तव में उन्होंने अपनी पहली ही फिल्म के साथ बॉलीवुड में सफलता का स्वाद भी चखा क्योंकि यह फिल्म प्रतिष्ठित 100 करोड़ क्लब में शामिल रही.
अंकिता के बहुत से फैंस उन्हें वापस टीवी पर देखने के लिए उत्सुक हैं. हालांकि, अभिनेत्री के लिए कोई बड़ी बात नहीं क्योंकि टीवी उनके लिए हमेशा विशेष रहेगा. मगर सवाल ये है कि क्या वह छोटे पर्दे पर लौट रही हैं?
इस पर अंकिता ने एक एंटरटेन्मेंट पोर्टल से कहा, “वास्तव में नहीं! मैं कहीं नहीं गई और टीवी हमेशा मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण रहा है. पवित्र रिश्ता के बाद मुझे तीन साल लगे और फिर एक फिल्म पर काम किया. मैं सिर्फ अच्छा काम करना चाहता हूं, यही मेरी एकमात्र प्राथमिकता है. अगर मुझे फिल्मों में अच्छा अवसर मिलता है, तो मैं इसे आगे बढ़ाना चाहती हूं. मैं 10 साल बाद पछतावा नहीं करना चाहती, यह सोचकर कि मैंने फिल्में क्यों नहीं कीं. मैं बस खुद को एक अच्छा मौका देना चाहता हूं.”
अभिनेत्री ने पोर्टल से आगे कहा कि उन्होंने छह साल पवित्रा रिश्ता को पूरी तरह से दिए और अब उनके लिए फिल्मों में काम करने का समय है.