नई दिल्ली: टेलीविजन अभिनेत्री तान्या शर्मा का कहना है कि वह टीवी शो 'वो अपना सा' में अपने लुक के साथ प्रयोग करने को लेकर काफी कन्फ्यूजन में थीं. इस टीवी शो में तान्या सुपरमॉडल बिन्नी की भूमिका में नजर आ रही हैं.


तान्या ने एक बयान में कहा, "जब मुझे पहली बार बताया गया कि 'वो अपना सा' के लिए बिन्नी को अनोखे लुक की जरूरत है, जिसमें कुछ चटख रंग के विग शामिल हैं, तो मैं हैरान रह गई और समझ नहीं पाई कि इस स्थिति पर कैसे रिएक्ट करूं."





उन्होंने कहा, "शुरू में मैं इस बात को लेकर डरी हुई थी कि क्या इस वजह से दर्शक मेरे किरदार को नकार देंगे? दूसरी बात क्या विग पहनने से दर्शक किरदार की भावनाओं से जुड़ाव महसूस करेंगे? हालांकि धीरे-धीरे मुझे अहसास हुआ कि लोग बिगड़ैल बच्चे की छवि को पसंद कर रहे हैं और किरदार के लिए मेरा अनोखा स्टाइल काम कर गया."





जी टीवी के शो में अर्जुन (सुदीप साहिर) और जिया (दिशा परमार) की प्रेम कहानी दिखाई गई है. तान्या ने इस लुक को अपनाने के लिए प्रेरित करने के लिए अपने सह-कलाकारों का आभार जताया. बता दें कि इस शो से पहले तान्या स्टार प्लस के शो 'साथ निभाना साथिया' में भी नजर आ चुकी हैं.