आजकल कहां हैं टीवी की 'गंगा मैया'? देखिए 13 सालों में कितनी बदल गई हैं 'रानी' Reena Kapoor
Wo Rehne Wali Mehlon Ki Actress Reena Kapoor: 'जय गंगा मैया' और 'वो रहने वाली महलों' की एक्ट्रेस रीना कपूर ने इन शोज घर-घर अपनी खास पहचान बनाई है. ऐसे में इन दिनों एक्ट्रेस कहां हैं? जानिए..
TV Show Ganga Maiya Actress Reena Kapoor: शो जय गंगा मैया से फेम पाने वालीं एक्ट्रेस रीना कपूर ने जब शो वो रके हने वाली महलों किया तो इस शो में 'रानी' किरदार से उन्होंने फैंस के दिल में खास जगह बनाई. दो हिट शोज देने के बाद कहां हैं रीना कपूर और इन दिनों क्या कर रही हैं एक्ट्रेस? आइए जानते हैं. रीना ने इन दो टीवी शोज के अलावा और भी कई सारे टीवी सीरियल्स में काम किया है. इतना ही नहीं वह कई फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. फिल्मों की बात करें तो रीना ने अब तक 4 फिल्में की हैं. जिनमें वह छोटे-छोटे किरदारों में नजर आई हैं.
रीना कपूर इन फिल्मों में आ चुकी हैं नजर
साल 1998 में एक्ट्रेस रीना कपूर ने फिल्म 'हीरो हिंदुस्तानी' में काम किया था. नमृता शिरोड़कर और अरशद वारसी की इस फिल्म में उन्होंने आसमां नाम की लड़की का किरदार निभाया था. साल 2000 में एक्ट्रेस ने प्रीति जिंटा की फिल्म 'क्या कहना' में काम किया था. इस फिल्म में रीना ने अंजू नाम का सपोर्टिंग रोल प्ले किया था. साल 2002 में 'डुप्लिकेट शोले' नाम की एक फिल्म में उन्होंने राम कटोरी का किरदार निभाया था. वहीं शाहरुख खान की फिल्म ओम शांति ओम में भी उन्हें देखा गया था. फिल्म में उनका बेहद छोटा सा किरदार था. वह फिल्म में 'शांति ऑडिशन' के वक्त दिखाई देती हैं.
View this post on Instagram
एकता कपूर के शो में भी काम कर चुकी हैं रीना कपूर
वो रहने वाली महलों की शो के बाद एक्ट्रेस रीना 'श श श.. कोई है' हॉरर शो में भी नजर आई थीं. वहीं साल 2000 से 2008 तक उन्हें एकता कपूर के शो 'कहानी घर-घर की' में भी देखा गया था. इस शो में वे सृष्टि के किरदार में नजर आई थीं. रीना इसके बाद और भी कई शोज में दिखाई दीं- बड़ी देवरानी, और प्यार हो गया, राधा कृष्ण, रंजू की बेटियां.
इन दिनों कहां हैं रीना कपूर
एक्ट्रेस रीना कपूर इन दिनों स्टार भारत चैनल के एक शो पर नजर आ रही हैं. शो का नाम है-'आशाओं का सवेरा-धीरे धीरे से'. इस शो में वो मेन लीड में हैं. एक्ट्रेस के अपोजिट राहिल आजम हैं. शो में उनका भावना नाम का किरदार काफी पसंद किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें : फेलियर पर छलका बॉबी देओल का दर्द, बोले- 'कोई मुझे सीरियस नहीं लेता था,मैंने हार मान ली थी'