Woh To Hai Albela: टीवी की दुनिया में आए दिनों कुछ न कुछ चीजें घटती ही रहती हैं. स्टार भारत के शो 'वो तो है अलबेला' इन दिनों सुर्खियों में हैं. शो ने फैंस को टीवी स्क्रीन्स से जोड़े रखा है. इस शो ने काफी चर्चा पैदा की है और एक्टर शहीर शेख और हिबा नवाब की तरफ से निभाए गए कान्हा और सयुरी के बीच की शानदार केमिस्ट्री फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
ऐसा बताया जा रहा है कि शो जल्द ही एक साल का लीप लेने जा रहा है और एक्टर करण वीर मेहरा कहानी में और मसाला जोड़ने के लिए शो में शामिल हो गए हैं. खबर है कि उनकी जोड़ी हिबा नवाब के किरदार सयुरी के साथ होगी. हालिया ट्रैक के मुताबिक, रश्मि की तरफ उसे बचाने से इंकार करने के बाद सायुरी चट्टान से गिर जाएगी.
शो में कान्हा का किरदार निभाने वाले एक्टर शहीर शेख ने एक ट्वीट पोस्ट कर इंटरनेट पर तूफान ला दिया, जिसमें लिखा था: विल मिस यू सायुरी.
शहीर की तरफ से ट्वीट किए गए पोस्ट करने के ठीक बाद, फैंस ने आने वाले ट्रैक का अनुमान लगाना शुरू कर दिया. शो के आने वाले ट्रैक के बारे में एक इंटरव्यू में हिबा ने कहा, "मैं ट्रैक के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बता सकती. मैं बस इतना कह सकता हूं कि लीप के बाद शो में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है."
क्या वाकई मर जाएगी सायुरी?
रिपोर्ट्स की मानें तो, "सायुरी को परिवार की तरफ से उसे मृत मान लिया जाएगा, जबकि लीप के बाद वह जल्द ही एक नए कैरेक्टर वह वापस आ जाएगी. क्या नया कैरेक्टर खोई हुई याददाश्त वाली सायुरी है, या अपनी याददाश्त खोने का नाटक करने वाली सयुरी या कोई अन्य मोड़ भविष्य में ही सामने आएगा.”
इस बीच, शो में रश्मि का किरदार निभाने वाली रची शर्मा ने शो छोड़ दिया है क्योंकि वह ऑन-स्क्रीन मां की भूमिका नहीं निभाना चाहती थीं. धरती भट्ट लीप के बाद नई रश्मि के रूप में शो में एंटर करेंगी.
ये भी पढ़ेंः जानें आखिर 'कैट' के किस मुश्किल सीन के लिए Danish Sood को करना पड़ा गया था गुरुकोन-डी का इस्तेमाल