Woh Toh Hai Albelaa Spoiler Alert: स्टार भारत के चर्चित शो 'वो तो है अलबेला' को लेकर फैंस इन दिनों काफी उत्साहित हैं. इसमें शहीर शेख एक खुशमिजाज आदमी के बिल्कुल नए अवतार में लीड रोल निभा रहे हैं. इस फील-गुड शो में एक्टर के साथ हिबा नवाब की जोड़ी है. यह पहली बार है जब वे स्क्रीन शेयर कर रहे हैं और दर्शक उनकी केमिस्ट्री देखने के लिए उत्साहित हैं. हाल ही में पता चला है कि शो में लीप आने वाला है और कान्हा और सयुरी की जिंदगी में एक गहरा मोड़ आने वाला है.
लीप से पहले, सायुरी एक एक्सिडेंट का सामना करेगी और अपनी जान गंवा देगी. कान्हा यह मानने से इंकार कर देंगे कि उसने अपनी सायुरी खो दी है.
छलांग लगाने के बाद कान्हा सायुरी के ख्यालों में खोए हुए अपनी गाड़ी चला रहा होगा. अचानक, उसकी कार का एक्सिडेंट हो जाएगा और वह गंभीर रूप से घायल हो जाएगा. यहीं पर एक नए कैरेक्टर डॉ. विक्रांत देसाई की एंट्री होती है जो कान्हा को बचाएगा.
यूं होगी सयुरी की वापसी
वह कान्हा को अपने घर ले जाएगा लेकिन यहां चीजें बहुत पेचीदा होने वाली हैं. जब कान्हा जागता है तो उन्हें एक महिला दिखाई देती है, जो सायुरी की तरह दिखती है. कान्हा पहले से ही इनकार कर रहा हैं कि उनकी पत्नी मरी नहीं है, उनका मानना है कि यह महिला उनकी पत्नी है.
क्या यह वाकई सयुरी है या डॉक्टर विक्रांत से उसका कोई संबंध है? शो के आने वाले एपिसोड में क्या होने वाला है. जानने के लिए बने रहें एबीपी न्यूज़ के साथ.
ये भी पढ़ेंः जानें आखिर 'कैट' के किस मुश्किल सीन के लिए Danish Sood को करना पड़ा गया था गुरुकोन-डी का इस्तेमाल