रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में आज से एपिसोड के साथ सेमीफिनाले वीक की शुरुआत होने जा रही है. वीकेंड का वार एपिसोड में रोहित सुचांती के इविक्ट होने के बाद अब बिग बॉस के घर में 7 कंटेस्टेंट्स ही बचे हैं. कलर्स टीवी ने आज के एपिसोड के लिए जारी किया है उससे देखकर लगता है कि अब बिग बॉस के घर में भाई-बहन और दोस्ती जैसे सब रिश्ते ग्रेंड फिनाले के भेंट चढ़ने वाले हैं.


सेमीफिनाले वीक में सबसे पहले दीपिका और श्रीसंत के भाई-बहन के रिश्ते के टूटने की शुरुआत हुई है. प्रोमो की शुरुआत में श्रीसंत, दीपिका से कहते हैं कि करणवीर और आपके बीच ही ग्रेंड फिनाले होने जा रहा है. श्रीसंत यहीं नहीं रोकते और कहते हैं कि दीपिका और करणवीर चैनल के चेहरे हैं और टक्कर तो उनके बीच ही होगी.





श्रीसंत की ये बातें सुनकर दीपिका को गुस्सा आ जाता है और वो कहती हैं, ''आपको क्या लगता है, हम यहां ऐसे ही पहुंच गए हैं. हमने भी मेहनत की है. मैं आपके लिए पूरे घर से लड़ती हूं. आज आपने भी वही बात कर दी जो बाकी घरवाले करते हैं. मुझे बात ही नहीं करनी अब.''


Bigg Boss 12: आज से शुरू होगा सेमीफिनाले वीक, बिग बॉस देंगे कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेशन का झटका


वहीं आज के एपिसोड की बात करें तो बिग बॉस के घर में इस हफ्ते की नॉमिनेशन प्रक्रिया देखने को मिलेगी. चूंकि घर में अब 7 सदस्य बचे हैं, इसलिए सेमीफिनाले वीक में डबल इविक्शन देखने को मिल सकता है.