World Cup 2023: 'आज टीम इंडिया ही जीतेगी वर्ल्ड कप', KBC होस्ट Amitabh Bachchan ने फाइनल से पहले रोहित शर्मा और टीम इंडिया के लिए दिया ये खास मैसेज
World Cup 2023: कौन बनेगा करोड़पति के होस्ट अमिताभ बच्चन ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और उनकी टीम के लिए एक भावनात्मक और दिल छू लेने वाला संदेश शेयर किया है.
![World Cup 2023: 'आज टीम इंडिया ही जीतेगी वर्ल्ड कप', KBC होस्ट Amitabh Bachchan ने फाइनल से पहले रोहित शर्मा और टीम इंडिया के लिए दिया ये खास मैसेज World Cup 2023 Kaun Banega Crorepati host Amitabh Bachchan special message for Rohit Sharma and team India World Cup 2023: 'आज टीम इंडिया ही जीतेगी वर्ल्ड कप', KBC होस्ट Amitabh Bachchan ने फाइनल से पहले रोहित शर्मा और टीम इंडिया के लिए दिया ये खास मैसेज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/19/10ab4bc9b824dee3d11fdd3a1a8168031700384289863618_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kaun Banega Crorepati host Amitabh Bachchan: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर इस वक्त पूरे देश की नजर टिकी हुई है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप 2023 का फाइनल मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है. दर्शक ये देखने के लिए उत्साहित हैं कि इस साल विश्व कप कौन जीतेगा. सभी लगातार उम्मीद और प्रार्थना कर रहे हैं कि टीम इंडिया को आज अच्छा खेलने की पूरी ताकत मिले.
आज वर्ल्ड कप फाइनल मैच पर पूरे देश की नजर
भारत में क्रिकेट का क्रेज जबरदस्त है और वर्ल्ड कप फाइनल मैच देखने के लिए आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में काफी भीड़ है. लोग पागल हो रहे हैं और उत्साह का स्तर बहुत अधिक है. फाइनल देखने के लिए रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर, सानिया मिर्जा, जैकी श्रॉफ, सनी देओल, हर्षवर्द्धन कपूर और अन्य कई बॉलीवुड हस्तियां अहमदाबाद के लिए रवाना हो गई हैं.
टीम इंडिया के लिए अमिताभ बच्चन का खास संदेश
टीम इंडिया के लिए हर कोई प्रार्थना कर रहा है और कौन बनेगा करोड़पति के होस्ट अमिताभ बच्चन ने भी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और उनकी टीम के लिए एक मैसेज शेयर किया है. शो के होस्ट ने टीम इंडिया को शुभकामनाएं दीं और कहा कि सभी भारतीय उनके साथ हैं.
'आप मैदान पर होंगे तो हम 140 करोड़ भारतीय भी आपके साथ होंगे'
अमिताभ बच्चन ने कहा, 'प्रिय रोहित और टीम इंडिया. आज वह दिन है जिसके लिए आपने और आपकी टीम ने कई सालों से कड़ी मेहनत की है और आप तैयार भी हैं. आपके साथ-साथ पूरे देश को इस दिन का इंतजार था. हम सभी चाहते हैं टीम इंडिया के हर खिलाड़ी से कहना कि आज जब आप मैदान पर होंगे तो हम 140 करोड़ भारतीय भी आपके साथ होंगे'.
बिग बी ने आगे कहा- 'आज पूरे देश की सांसें इन 11 खिलाड़ियों की सांसों से होंगी. आज 140 भारतीयों का हौसला मैदान पर आपके साथ होंगे. मैदान पर हर भारतीय की ऊर्जा आपके साथ होगी और जब आप विश्व कप को अपनी बाहों में लेंगे, तो 140 भारतीय गर्व से कहेंगे, 'विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा'.
यह भी पढ़ें: इस साउथ सुपरस्टार के साथ काम करना चाहती हैं Kareena Kapoor Khan! एक्ट्रेस ने किया खुलासा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)