World Mental Health Day: रुबिना दिलैक से लेकर जैस्मिन भसीन तक, जब इन एक्ट्रेसेस ने डिप्रेशन को लेकर किया खुलासा
World Mental Health Day: आज वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे के मौके पर इस स्टोरी में जानेंगे कि किन टीवी सेलेब्स ने अपने मेंटल हेल्थ को लेकर खुलकर बातचीत की.
![World Mental Health Day: रुबिना दिलैक से लेकर जैस्मिन भसीन तक, जब इन एक्ट्रेसेस ने डिप्रेशन को लेकर किया खुलासा World Mental Health Day Rubina Dilaik to Jasmine Bhasin when these actresses revealed about depression World Mental Health Day: रुबिना दिलैक से लेकर जैस्मिन भसीन तक, जब इन एक्ट्रेसेस ने डिप्रेशन को लेकर किया खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/10/a7adfbb863062d5cce86453ab6e790d11696933595081618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
World Mental Health Day 2023: आज हम वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे मना रहे हैं, इस स्टोरी में नजर डालेंगे उन एक्ट्रेसेस पर जिन्होंने डिप्रेशन और टेंशन से लड़ने के लिए खुलकर इसका सामना किया है.
रुबीना दिलैक
रुबीना दिलैक टीवी इंडस्ट्री में सबसे पसंदीदा एक्ट्रेसेस में से एक हैं और उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है. हालांकि सलमान खान के शो बिग बॉस 14 में रुबीना ने चिंता और डिप्रेशन से जूझने के बारे में खुलासा किया था. शो के एक एपिसोड में एक्ट्रेस ने चिंता, तनाव और गुस्से की समस्याओं से निपटने के बारे में बात की. एक्ट्रेस ने बताया था कि, 'मेरे माता-पिता के साथ मेरे रिश्ते उतने अच्छे नहीं थे. मुझे गुस्से की समस्या थी और यही कारण है कि मेरा रिश्ता कभी नहीं चल पाया'.
View this post on Instagram
जैस्मिन भसीन
जैस्मीन भसीन इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस रही हैं जिनकी काफी बड़ी फैन फॉलोइंग हैं. हालांकि एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि जैस्मीन भी ऑनलाइन नफरत का इस कदर शिकार हुईं कि उन्हें रेप की धमकियां तक मिलने लगीं. यह उनके साथ रियलिटी शो बिग बॉस 14 में के बाद हुआ. रेप की धमकियों के बारे में बोलते हुए जैस्मीन ने बताया कि उन्हें जो नफरत मिली वह और कंटेस्टेंट के फैंस से थी.
निमृत कौर अहलूवालिया
बिग बॉस 16 की एक्स कंटेस्टेंट निमृत कौर ने भी अपने डिप्रेशन के दिनों के को याद किया. इससे पहले एक इंटरव्यू में, निमृत ने शेयर किया, 'ज्यादातर लोगों को समझ नहीं आया कि क्या हो रहा था. मुझे ब्रेन बर्नआउट का पता चला था. हर कोई इस बात को लेकर बेहद कन्फ्यूज में था कि ये क्या है और यही कारण है कि यह ट्रिगर हो रहा था'. उन्होंने कहा, 'मुझे लगा कि मुझे ऐसा करना चाहिए मेरे साथ जुड़ने वाले मेरे फैंस के प्रति ईमानदार रहें'.
View this post on Instagram
काम्या पंजाबी
करण पटेल से अलग होने के बाद काम्या पंजाबी ने भी डिप्रेशन को लेकर खुलासा किया था. उन्होंने बताया कि 'शक्ति - अस्तित्व के एहसास की' ने उन्हें एक नई लाइफ दी. क्योंकि जब वह डिप्रेशन से जूझ रही थीं तब उन्हें शो ऑफर किया गया था. एक इंटरव्यू में काम्या ने कहा, 'शक्ति ने मुझे नई जिंदगी दी है. जब मैं शो में शामिल हुईं तो मैं डिप्रेशन में थीं. करण की 2015 में शादी हो गई और मैं लगभग एक साल तक काम करने की स्थिति में नहीं थी.
यह भी पढ़ें: Anupamaa: बा करेगी अनुपमा को वनराज से शादी करने को मजबूर, सीरियल में दिखेगा ये ट्विस्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)