सोशल मीडिया के जरिए रातों-रात मशहूर हुए रैप क्रिएटर यशराज मुखाते इन दिनों हर जगह छाए हुए हैं. यशराज टीवी सीरियल 'साथ निभाना साथिया' के किरदार कोकिलाबेन मोदी की आवाज के साथ म्यूजिक कंपोज कर सुर्खियों में हैं. इस वीडियो को आम लोगों के अलावा खुद कोकिलाबेन ने भी पसंद किया है. मुखाते ने बताया है कि कोकिलाबेन उन्हें मुंबई आने का न्यौता दिया है.


एबीपी न्यूज से बात करते हुए मुखाते कहते हैं, वीडियो डालने के अगले दिन ही उन्हें कोकिलाबेन का फोन आया. कोकिलाबेन ने उन्हें मुंबई आकर स्टूडियो में मिलने का न्यौता दिया है. वीडियो वायरल होते ही कई लोगों ने कोकिलाबेन की प्रतिक्रिया जाननी चाही, उन्होंने हर जगह यशराज मुखाते की तारीफ की है.


महाराष्ट्र के औरंगाबाद के रहने वाले मुखाते म्यूजिक कंपोजर बनने से पहले इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. वह कहते हैं कि उनका पहला प्यार संगीत ही है औऱ वह इसके जरिए ही लोगों का मनोरंजन करना चाहते हैं. इंजीनियरिंग की पढ़ाई उन्होंने अपने मां के कहने पर की थी और अब नए रास्ते पर परिवार का पूरा सहयोग मिल रहा है.


मुखाते ही हालिया लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वीडियो डालने के पहले उनके इंस्टाग्राम पर सिर्फ 25 हजार फॉलोअर थे जो अब पांच लाख से ज्यादा हो गए हैं. प्रशंसकों का आभार जताते हुए उन्होंने कहा कि वह और भी वीडियो जल्द बनाएंगे.




बिग बॉग में नहीं जाना चाहते मुखाते


मुखाते फिलहाल 'बिग बॉस' में नहीं जाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि बिग बॉस में जाना उनका लक्ष्य नहीं है. वह संगीत के जरिए ही लोगों का मनोरंजन करना चाहते हैं. मुखाते अभी खुद को म्यूजिक प्रोड्यूसर की भूमिका में ही देखना चाहते हैं. वह कहते हैं कि बिग बॉस में जाकर क्या करूंगा? अगर एक दिन भी स्टूडियो नहीं जा पाता हूं तो लगता है कि आज का दिन बेकार चला गया.