Ye Hai Mohabbatein Fame Actor Is In Financial Crisis: पंकज भाटिया टीवी का जाना-माना चेहरा है. उन्होंने बहुत सारे टीवी शो में बढ़िया काम किया है. इन दिनों अभिनेता पर बहुत कर्जा हो गया है, जिसकी वजह से वह काफी ज्यादा परेशान हैं. कर्जा होने के चलते पंकज को रातों में नींद भी नहीं आती है. वह ये हैं मोहब्बतें में नजर आए थे. उनका कहना है कि कोरोना के दिनों में वह जिस शो से जुड़े वहां पैसों की दिक्कत हो गई और वह आर्थिक तंगी के चलते बंद हो गया है. इस वजह से उनको करीब साल भर से फीस नहीं मिली है. 


आर्थिक तंगी के चलते बंद हो गया था शो
पंकज ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर अपना दर्द जाहिर किया था. अब अभिनेता ने टेली टॉक के साथ बातचीत के दौरान फिर से अपनी परेशानी बताई. उन्होंने कहा, ‘कोविड 19 के वक्त मैं एक शो के साथ जुड़ा था. मेकर्स आर्थिक तंगी में थे. उन्होंने एक फिल्म में पैसा लगाया था, लेकिन उसमें उनको नुकसान हो गया. इसके बाद मैं जो शो कर रहा था, वह भी इसी वजह से बंद हो गया. अब शो बंद हुए एक साल हो गए हैं, लेकिन अब तक मुझे फीस नहीं मिली है’. 






रिश्तेदारों से पैसे लेकर काम चलाना पड़ रहा
पंकज ने आगे बताया कि ‘अब ऐसा समय आ गया है कि रिश्तेदारों से पैसे मांगकर काम चलाना पड़ रहा है. मेरे ऊपर कर्जा बढ़ता ही जा रहा है. अगर मुझे पैसे मिलते हैं तो उसमें करीब 70 फीसदी तो कर्ज चुकाने में ही चला जाएगा. मेरी मेकर्स से अपील है कि वह मेरा पैसा दे दें. हर बार सिर्फ पेमेंट की डेट दे दी जाती है कि इस दिन आ जाएगी, लेकिन उस तारीख पर कभी भी पेमेंट नहीं आई’. पंकज का कहना है कि उनकी फीस इतनी भी नहीं है कि देना मुश्किल हो रहा है. मैं कोई 50 हजाार वाला एक्टर नहीं हूं. 


जान जोखिम में डालकर की शूटिंग
पंकज ने आगे बताया कि वह शूटिंग के लिए जहां पर जाते थे, वह घर से बहुत दूर था. हजार रुपये खर्चा करके रोज आना-जाना मुश्किल होता था. फिर बाइक खरीद ली, कई बार तो एक्सीडेंट होते-होते भी बचा है. मतलब अपनी जिंदगी दांव पर लगाकर मैं शूट पर जाता था. अभिनेता का कहना है कि अगर उनके पैसे नहीं मिले तो वह सिंटा में भी शिकायत करेंगे. 


यह भी पढ़ें: रियल हॉरर प्लेस पर शूट हुई थी बॉलीवुड की ये फिल्में, एक को तो सेट पर हुआ था आत्मा का एहसास