Ruhaanika Dhawan Passed 10th Class: ‘ये है मोहब्बतें’ की चाइल्ड आर्टिस्ट रुहानिका धवन कुछ समय से स्क्रीन से दूर हैं. वह अपनी स्कूल की पढ़ाई में बिजी थीं. हाल ही में एक्ट्रेस ने 10वीं क्लास अच्छे मार्क्स के साथ पास की है. एक्ट्रेस ने ये खबर फैंस के साथ अपने इंस्टाग्राम पर भी तस्वीर के साथ शेयर की है.
रुहानिका ने अच्छे मार्क्स से पास की 10वीं क्लास
रुहानिका ने अपने इंस्टाग्राम पर स्कूल की टीचर के साथ एक तस्वीर शेयर की है. एक्ट्रेस तस्वीर में अपनी 10वीं क्लास की मार्कशीट लिए हुए बहुत खुश नजर आ रही हैं. रुहानिका ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “सतनाम वाहेगुरु यह सब आज खत्म होता है. मी वर्सेस टेस्ट. मैंने सुनिश्चित किया और मैं जीत गई! और यह केवल कड़ी मेहनत से ही पॉसिबल हो पाया है! कड़ी मेहनत का कोई ऑप्शन नहीं है." - थॉमस एडिसन। सच कहूं तो यह मेरे लिए एक बड़ी चुनौती थी क्योंकि लोग हमेशा मुझ पर कमेंट करते थे, क्या वह स्टडी करती है? हां, मैं पढ़ती हूँ और मैंने हार्ड वर्क किया है! 10वीं क्लास अच्छे मार्क्स से पास, याहू पीएस मेरे सभी टीचर्स के लिए, मेरी लाइफ में एक शाइनिंग लाइट होने और मुझे खुद का बेस्ट वर्जन बनने के लिए इंस्पायर करने के लिए थैंक्यू.”
रुहानिका की पोस्ट पर सेलेब्स और फैंस दे रहे बधाई
रुहानिका की इस पोस्ट पर फैंस और फ्रेंड्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं और उन्हें उनकी सक्सेस पर बधाई दे रहे हैं. अनुपमा एक्टर तस्नीम ने लिखा "वूहू रूही बधाई बेटा", और अभिषेक शर्मा ने लिखा "बधाई !!" उनके फैंस ने भी जमकर बधाई के कमेंट किए हैं.
रुहानिका ने हाल ही में मुंबई में खरीदा है अपना घर
बता दें कि रुहानिका ने हाल ही में मुंबई में अपना घर खरीदा था और ये न्यूज उन्होंने अपने फैंस के साथ भी शेयर की थी. उन्होंने अपने लिविंग रूम से कुछ तस्वीरें भी शेयर की थी.
ये भी पढ़ें: -थिएटर की बजाय ओटीटी पर क्यों रिलीज हो रही Bloody Daddy? शाहिद कपूर ने किया खुलासा