दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम मोहेना कुमारी, डांस करते हुए दी गुड न्यूज, फ्लॉन्ट किया बेबी बंप
Mohena Kumari Announces Second Pregnancy: मोहेना कुमारी दूसरी बार मां बनने वाली हैं. उन्होंने सेकंड प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट कर दी है. सोशल मीडिया पर उन्होंने एक खास वीडियो शेयर किया है.
![दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम मोहेना कुमारी, डांस करते हुए दी गुड न्यूज, फ्लॉन्ट किया बेबी बंप ye rishta kya kehlata hai fame actress mohena kumari flaunting baby bump announce second pregnancy dance video दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम मोहेना कुमारी, डांस करते हुए दी गुड न्यूज, फ्लॉन्ट किया बेबी बंप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/13/1e81d81af7353b901b0787092f8b68641710323610378587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mohena Kumari Announces Second Pregnancy: ये रिश्ता क्या कहलाता है में कार्तिक की बहन कीर्ति का रोल निभाकर फेमस हुईं एक्ट्रेस मोहेना कुमारी इन दिनों हैप्पी स्पेस में हैं. वो दूसरी बार मां बनने वाली हैं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट कर दी है. मोहेना को फैंस और स्टार्स बधाई दे रहे हैं.
डांस करते हुए शेयर किया वीडियो
मोहेना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, इसमें वो डांस करती दिख रही हैं. मोहेना को डांस करना बहुत पसंद हैं और प्रेग्नेंसी में भी वो डांस-म्यूजिक से जुड़ी हुई हैं. वीडियो में वो फिल्म जब वी मेट के सॉन्ग आओगे जब तुम ओ साजना पर डांस करती दिख रही हैं. उन्होंने पिंक कलर का सूट पहना हुआ है. डांस के दौरान वो बेबी बंप फ्लॉन्ट करती भी दिखीं.
इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- मेरी लास्ट प्रेग्नेंसी में जब मैं बेटे अयांश के इस दुनिया में आने का इंतजार कर रही थी, तो इस गाने को बहुत सुनती थी. इस उम्मीद के साथ कि ये उतना ही अच्छा होगा जितना कि गाने में वादा किया गया है. अपने पहले बच्चे के जन्म के एक्सपीरियंस के बाद ये शब्द मुझे और ज्यादा समझ में आने लगे. अयांश ने हमारे जीवन में आकर इसे सुंदर और समृद्ध बनाया. अब मैं इन शब्दों को फिर से जीवंत बनाना चाहती हूं, क्योंकि मैं दोबारा बेबी का इंतजार कर रही हूं.
View this post on Instagram
मोहेना की पोस्ट के बाद से फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं. बता दें कि मोहेना ने 2019 में सुयश महाराज के साथ शादी की थी. उन्होंने 2022 में पहले बच्चे को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने अयांश रखा. मोहेना रीवा की राजकुमारी हैं और उनकी शादी उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के बेटे के साथ हुई है.
इन शोज में दिखीं मोहेना
वर्क फ्रंट पर मोहेना को पहले डांस इंडिया डांस पर देखा गया था, जहां उन्होंने अपने डांस से खूब इंप्रेस किया. उन्होंने झलक दिखला जा में कोरियोग्राफर के तौर पर भी हिस्सा लिया था. वो सिद्धार्थ शुक्ला की कोरियोग्राफर थीं. उन्होंने दिल दोस्ती डांस, ये है आशिकी जैसे शोज भी किए. ये रिश्ता क्या कहलाता है से उन्हें फेम मिला. फिर मोहेना ने शादी के बाद इंडस्ट्री छोड़ दी.
ये भी पढ़ें- तमन्ना भाटिया के बॉयफ्रेंड विजय वर्मा को अब करीना कपूर से हुआ प्यार! करिश्मा के साथ बॉन्डिंग पर भी किया खुलासा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)