हॉस्टल में गुजारे दिन, सांवले रंग की वजह से झेले रिजेक्शन, Ye Rishta Kya Kehlata Hai फेम एक्ट्रेस की स्ट्रगल जर्नी
Ye Rishta Kya Kehlata Hai: पारुल चौहान ने कई पॉपुलर शोज किए हैं. उन्हें नेम-फेम सीरियल बिदाई से मिला था. इस शो में वो रागिनी के रोल में थीं. उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया.

Ye Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्ट्रेस पारुल चौहान आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. हालांकि, इंडस्ट्री में उनकी जर्नी इतनी आसान नहीं रही. पारुल ने वो रहने वाली महलों की से टीवी पर शुरुआत की थी. उन्होंने 2005 में अपनी जर्नी शुरू की थी और शुरुआती दो-ढाई साल उन्हें अच्छे प्रोजेक्ट्स के लिए काफी हार्डवर्क करना पड़ा. उन्होंने अपने सांवले रंग की वजह से रिजेक्शन भी झेले. हालांकि, पारुल ने हार नहीं मानी और खुद को इंडस्ट्री में स्टैब्लिश किया.
हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, पारुल ने बताया था, 'लोगों को लगता था कि मैं कुछ नहीं कर पाऊंगी, लेकिन मैंने उन्हें गलत साबित किया. शो सपना बाबुल का... बिदाई ने मेरी जिंदगी बदल दी. उसने मुझे वो बनाया, जो आज मैं हूं.'
बता दें कि पारुल उत्तरप्रदेश से आती हैं. उन्होंने पढ़ाई बीच में ही छोड़ एक्टिंग में आने का फैसला लिया था.
हॉस्टल में रहकर गुजारे दिन
इंडिया फोरम से बातचीत में पारुल ने बताया था कि उनकी जर्नी कैसे शुरू हुई थी. पारुल ने कहा था, 'मेरी एक फ्रेंड ने मुझे आशा चंद्रा एक्टिंग इंस्टिट्यूट के बारे में बताया था. मेरा भाई पहले ही मुंबई आ गया था. वो इंडस्ट्री में कैमरामैन था. तो उसे थोड़ा बहुत इंडस्ट्री के बारे में पता था. वो मुझे यहां लेकर आया. मैं एक हॉस्टल में रही और फिर इसके बाद मेरी जर्नी शुरू हुई.'
इन शोज में किया काम
बता दें कि पारुल ने रिश्तों से बड़ी प्रथा,पुनर्विवाह, मेरी आशिकी तुमसे ही, धर्म योद्धा गरुड़ जैसे शोज भी किए हैं. राजन शाही के ये रिश्ता क्या कहलाता है में वो स्वर्णा गोयंका के रोल में थीं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
