Shivangi Joshi Struggling Days: एक्ट्रेस शिवांगी जोशी टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. उन्हें शो ये रिश्ता क्या कहलाता है से नेम-फेम मिला. इस शो में वो नायरा के अपोजिट रोल में थीं. शिवांगी की एक्टिंग को फैंस काफी पसंद करते हैं. लेकिन शिवांगी के लिए ये जर्नी इतनी आसान नहीं रही है. उन्होंने करियर के शुरुआती दौर में कई रिजेक्शन झेले हैं. 


सीनियर्स ने उड़ाया मजाक


ई-टाइम्स से बातचीत में शिवांगी ने बताया था कि उनके पहले शो  में एक्टिंग को लेकर सीनियर्स ने उनका मजाक उड़ाया था. शिवांगी ने बताया, 'लोग कहते थे पता नहीं कहां से ले आते हैं, सिर्फ शक्ल देखकर ले आते हैं. एक्टिंग तो आती नहीं. हमारा समय बर्बाद हो रहा है.'


वहीं टेली चक्कर को दिए इंटरव्यू में शिवांगी ने कहा था, 'मेरे साथ खराब ट्रीटमेंट हुआ. मेरे डेब्यू शे को दौरान कई ऐसे सीनियर एक्टर्स थे, जो नए चेहरे को एप्रिशिएट नहीं करते हैं. उस वक्त मुझे ज्यादा कुछ पता नहीं था. वहां पर कुछ सीनियर एक्टर्स ने मेरी शिकायत की थी. उन्होंने कहा था कि मुझे कुछ नहीं आता .'


इन शोज में शिवांगी ने किया काम
बता दें कि शिवांगी ने शो खेलती है जिंदगी आंख मिचोली से डेब्यू किया था. इसके बाद वो बेइंतहा में नजर आईं. उन्होंने लव बाय चांस, बेगूसराय, ये है आशिकी, प्यार तूने क्या किया, बालिका वधू 2, फियर फेक्टर: खतरों के खिलाड़ी 2 जैसे शोज किए हैं. शिवांगी को सबसे ज्यादा फेम शो ये रिश्ता क्या कहलाता है से मिला. वो इस शो में हिना खान की बेटी के रोल में थीं. शो में मोहसिन खान संग उनकी केमिस्ट्री देखने को मिली थी.


शो में उनके कैरेक्टर का नाम नायरा था. इस रोल में शिवांगी परफेक्ट लगी थीं.


ये भी पढ़ें- यूरोप में घुटने की सर्जरी कराकर भारत लौटे Prabhas, एयरपोर्ट पर ब्लैक चश्मा और मास्क लगाए स्पॉट हुए 'सालार' एक्टर