एक साल तक रिजेक्ट होती रही एक्ट्रेस, 16 साल बड़े एक्टर संग किया अफेयर, अब एकता कपूर के शो की बनीं हीरोइन
Pranali Rathod Struggle Journey: प्रणाली राठौड़ को शो ये रिश्ता क्या कहलाता है से नेम-फेम मिला. इस शो में वो अक्षरा के रोल में नजर आई थीं.

Pranali Rathod Struggle Journey: एक्ट्रेस प्रणाली राठौड़ टीवी की पॉपुलर स्टार हैं. उन्होंने ये रिश्ता क्या कहलाता में अक्षरा का रोल प्ले किया था. इस शो ने उन्हें नेम-फेम दिलाया था. लेकिन क्या आपको पता है कि प्रणाली ने इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले काफी स्ट्रगल किया है. प्रणाली ने बताया था कि उन्होंने सालभर तक ऑडिशन दिए.
1 साल तक दिए थे ऑडिशन
प्रणाली ने बताया था, 'इंडस्ट्री में शुरुआत में मैंने 1 साल तक सिर्फ ऑडिशन ही दिए थे. मुझे ये पता था कि ऑडिशन कहां होते हैं लेकिन मैं अकेले ट्रैवल नहीं कर सकती थीं. मैं बहुत यंग थी. मैं अपनी मां के साथ जाती थी. मैं दिन में एक लोकेशन से दूसरी लोकेशन पर जाती थी. मैंने ये पूरे 1 साल तक किया. मुझे अपने पहले प्रोजेक्ट को पाने में पूरा एक साल लगा था. ऐसा भी समय आया जब मैं सिर्फ रिजेक्ट हुईं और मैं डिमोटिवेट हो गई थी. लेकिन मेरी फैमिली ने मुझे सपोर्ट किया.'
View this post on Instagram
हर्षद चोपड़ा संग रहा अफेयर!
प्रणाली राठौड़ ने ये रिश्ता क्या कहलाता में हर्षद चोपड़ा के अपोजिट रोल निभाया था. दोनों के अफेयर की खबरें सामने आई थी. हालांकि, प्रणाली राठौड़ और हर्षद ने अपने रिलेशनशिप को लेकर कभी रिएक्ट नहीं किया. हाल ही में उनके ब्रेकअप की खबरें भी आईं. बता दें कि प्रणाली राठौड़ 25 साल की हैं और हर्षद चोपड़ा 41 साल के हैं. दोनों के बीच में 16 साल का एज गैप है.
इन शोज में नजर आईं प्रणाली राठौड़
वर्क फ्रंट पर प्रणाली ने प्यार तूने क्या किया, जात न पूछे प्रेम की, बैरिस्टर बाबू, क्यों उत्थे दिल छोड़ आए, ये रिश्ता क्या कहलाता है, रविवार विद स्टार परिवार, दुर्गा- अटूट प्रेम कहानी जैसे शोज किए हैं. अब वो एकता कपूर के शो में लीड हीरोइन के रोल में हैं. वो कुमकुम भाग्य में नजर आ रही हैं. इस शो में वो प्रार्थना मल्होत्रा के रोल में नजर आ रही हैं.
ये भी पढ़ें- आज छोटे पर्दे की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं तस्वीर में नजर आ रही ये बच्ची, 9 साल बड़े एक्टर से लड़ा रही इश्क, पहचाना?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

