YearEnder 2018: इन रिएलिटी शो ने किया पूरे साल दर्शकों के दिलों पर राज
ये रिएलिटी शो उन डेली सोप के नाम के दम कर देते हैं जिन्हें पूरे साल टीआरपी लिस्ट में सम्मान की नजरों से देखा जाता है.
![YearEnder 2018: इन रिएलिटी शो ने किया पूरे साल दर्शकों के दिलों पर राज year ender 2018: These reality shows rocked the year 2018 YearEnder 2018: इन रिएलिटी शो ने किया पूरे साल दर्शकों के दिलों पर राज](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/12/27075327/unnamed-file.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हर साल अलग अलग चैनलों पर रिएलिटी शो दिखाए जाते हैं, जिसकी धमक से दर्शक सास-बहू सीरियल को पीछा छोड़ इन रिएलिटी शो के साथ वक्त बिताना ज्यादा पसंद करते हैं. इतना ही नहीं ये रिएलिटी शो उन डेली सोप के नाम के दम कर देते हैं जिन्हें पूरे साल टीआरपी लिस्ट में सम्मान की नजरों से देखा जाता है. बहरहाल, हम आपके सामने लाएं हैं इस साल के सबसे चर्चित रिएलिटी शो की एक लिस्ट जो पूरे साल दर्शकों के दिलों में राज करते आए.
इंडियन आइडल 10
इस लिस्ट में पहला नाम सोनी टीवी के रिएलिटी शो इंडियन आइडल 10 का है, जिसे दर्शकों ने अपने प्यार से नावाज़ा. शो के लिए सबसे बड़ी सफलता यह रही कि वीकेंड पर दिखाए जाने के बावजूद यह शो टीआरपी की शीर्ष 5 शो में ज्यादातर वक्त में शुमार रहा. इस बार शो के विनर सलमान अली रहे, जो पहले से ही दर्शकों के दिलों में अपने सुरो के जरिए राज करते आएं हैं.
डांस दीवाने
यह शो डांस दीवाने का पहला सीज़न था जहां दर्शकों की तरफ से इसे बेहद प्यार मिला. शो का कॉन्सेप्ट अनोखा था जिसमें कंटेस्टेंट्स की कोई एज लिमिट नहीं थी, और कोई भी और किसी भी उम्र का इंसान अपनी डांस का जौहर दिखा सकता था. शो कई बार टीआरपी रेटिंग में टॉप भी किया. डांस दीवाने में माधुरी दीक्षित, कोरियोग्राफर तुषार और निर्देशक शशांक खेतान जज बने नजर आए. इस शो की मेजबानी ऐस टेलीविजन अभिनेता अर्जुन बिजलानी ने की थी.
एस ऑफ स्पेस
एस ऑफ स्पेस अपने आप में एक अनोखा कॉन्सेप्ट वाला शो है जो एमटीवी पर दिखाया जा रहा है. शो के कंटेस्टेंट्स काफी यंग हैं और कुछ ही समय में घरेलू नाम बन गए हैं; शो की तुलना बिग बॉस से कई बार की गई थी, क्योंकि दोनों शो के कॉन्सेप्ट में काफी हद तक समानता रही. शो को बिग बॉस 11 के मशहूर मास्टमाइंड कंटेस्टेंट विकास गुप्ता होस्ट करते हैं.
इंडियाज गॉट टैलेंट
इंडियाज गॉट टैलेंट को पहली बार साल 2009 में लॉन्च किया गया था. एक के बाद एक यह शो हर साल कामयाबी की नई इबारत लिखता आया. यह शो सभी उम्र के दर्शकों की तरफ से देखा जाता है. शो में आम लोग आते हैं और अपनी अलग प्रतिभा दिखाते हैं. इस शो को करण जौहर, किरोन खेर और मलाइका अरोड़ा की तरफ से जज किया जाता है.
कौन बनेगा करोड़पति
कौन बनेगा करोड़पति टेलीविजन पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले शो में से एक है. इस गेम शो की शुरुआत साल 2000 में की गई थी. शो के लिए प्यार दर्शकों के दिलों में अभी भी बरकरार है. इस शो को व्यापक रूप से हर उम्र के दर्शकों की तरफ से पसंद किया जाता है. सबसे खास बात यह है कि इस शो को बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन होस्ट करते हैं. शो में अलग-अलग शहरों से लोग आते हैं और क्विज के जरिए रुपये जीत कर ले जाते है, जिन्हें देखना पूरे देश को पसंद हैं.
डांस प्लस सीजन 4
डांस प्लस एक डांस एक ऐसा रियलिटी शो है जहां कंटेस्टेंट्स आते हैं और डांस के अलग अलग स्टाइल प्रजेंट करते हैं. शो में कंटेस्टेंट्स सोलो, डुओ और ग्रूप में परफॉर्म करते हैं. इस शो को रेमो डिसूजा, शक्ति मोहन, पुनीत पाठक और धर्मेश येलांडे ने जज किया.
बिग बॉस
बिग बॉस टेलीविजन के सबसे विवादित और लोकप्रिय शो में से एक है. दर्शकों को बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की तरफ से होस्ट किए जाने वाला वीकेंड का वार एपिसोड काफी पसंद है. यह शो लोगों के बीच काफी चर्चा का विषय बना रहता है. हालांकि, शो को अच्छी टीआरपी नहीं हासिल होती, मगर इसे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर काफी देखा जाता है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)