Year Ender 2024: बिजनेसमैन अश्नीर ग्रोवर अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. शार्क टैंक इंडिया में उन्हें सबसे ज्यादा फेम मिला था. उनका मुंहफट अंदाज शो में देखने को मिला था. लेकिन जब वो बिग बॉस 18 में पहुंचे तो सलमान खान के सामने उनकी बोलती बंद हो गई थी. आइए जानते हैं क्या था पूरा मामला.
सलमान खान ने लगाई थी अश्नीर को लताड़
जब अश्नीर शो में पहुंचे तो सलमान ने उनकी क्लास लगाई. सलमान ने अश्नीर से कहा था- मैंने आपको मेरे बारे में कहते हुए सुना है कि इसको इतने में साइन किया है. सब फिगर्स भी आपने गलत दे दिए. तो फिर ये दोगलापन क्या है. तो इस पर अश्नीर ने कहा- सर शायद वो पॉडकास्ट सही तरह से नहीं आ पाया. तो फिर सलमान ने अश्नीर के जेस्चर की तरफ प्वॉइंट करते हुए कहा लेकिन ये जो है वो बराबर आ रहा है. जिस तरह अब आप बात कर रहे हैं वो उस वीडियो में नहीं था. तो अश्नीर ने कहा- जी सर , अब सीख रहे हैं.
अश्नीर की इस बात पर भड़के थे सलमान
एक वायरल वीडियो में अश्नीर को कहते हुए सुना गया था- सलमान खान से मिला हूं. 3 घंटे उनके साथ था. उनके मैनेजर ने फोटो खिंचवाने से मना कर दिया था. लेकिन बंदा बहुत स्मार्ट है. उसे बिजनेस की समझ है. जब हम ऐड बना रहे थे तो उन्होंने कहा था कि मुझे लार्जर दैन लाइफ दिखाना. मैंने पिक्चर भी बनाई थी ट्यूबलाइट. मुझे उसमें मंदबुद्धि दिखा दिया तो वो पिट गई. जनता को पसंद नहीं आता. सलमान की टीम ने 7 करोड़ रुपये मांगे थे. लेकिन मैंने उन्हें फीस कम करने के लिए कहा था तो वो 4 करोड़ में मान गए थे.
अश्नीर ने X पर किया था रिएक्ट
बिग बॉस के बाद अश्नीर ने लिखा था- उम्मीद करता हूं आपने बिग बॉस वीकेंड का वार देखा होगा. मुझे बहुत मजा आया. मुझे लगता है कि उस पर्टिकुलर एपिसोड से अच्छी TRP मिली होगी. नीचे लिए गए स्टेटमेंट सच हैं.
-सलमान खान अच्छे होस्ट और एक्टर हैं.
-सलमान को पता है कि बिग बॉस के लिए क्या चलता है.
-कभी भी उनके लिए अपमानजनक बात नहीं की.
-मैंने सलमान के सेंस और बिजनेस की हमेशा तारीफ की है.
- मेरे डील नबंर्स हमेशा सही होते हैं.
- मई 2019 में JW मैरियट जुहू में 3 घंटे के लिए ब्रांड कोलैब पर एक स्पेशल मीटिंग में सलमान से मुलाकात हुई. एड के निदेशक के साथ थे. (कोई बात नहीं अगर वो मुझे याद नहीं करते हैं. मैं तब एक पब्लिक फिगर नहीं था. वो बहुत लोगों से मिलते हैं)
-बिग बॉस में गेस्ट के तौर पर इंवाइट बिना नाम के नहीं था. (उस चेक की तरह)
ये भी पढ़ें- पूर्व पति नागा चैतन्य की दूसरी शादी के बाद समांथा रूथ प्रभु ने किया पोस्ट, मांगी लविंग पार्टनर की दुआ