ये है चाहतें एक्ट्रेस Shagun Sharma ने 100 ऑडिशन में झेले रिजेक्शन, करियर की शुरुआत में सुनने को मिली ऐसी बातें
Shagun Sharma Struggle: एक्ट्रेस शगुन शर्मा शो ये है चाहतें में नजर आ रही हैं. उन्होंने हाल ही में अपनी जर्नी के बारे में बताया. एक्ट्रेस ने अपनी अब तक की करियर जर्नी में कई रिजेक्शन झेले हैं.
![ये है चाहतें एक्ट्रेस Shagun Sharma ने 100 ऑडिशन में झेले रिजेक्शन, करियर की शुरुआत में सुनने को मिली ऐसी बातें Yeh Hai Chahatein actress Shagun Sharma revealed that People told me I was not fit to lead roles ये है चाहतें एक्ट्रेस Shagun Sharma ने 100 ऑडिशन में झेले रिजेक्शन, करियर की शुरुआत में सुनने को मिली ऐसी बातें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/07/167a8d7b200a71a909bda3fa0859dbce1699341257728587_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shagun Sharma Struggle: टीवी शो ये है चाहतें में एक्ट्रेस शगुन शर्मा लीड निभा रही हैं. शगुन शर्मा टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. हालांकि, उन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए काफी स्ट्रगल किया है. उन्होंने शुरुआत में कैरेक्टर रोल्स से की थी और कई सारे रिजेक्शन झेले.
अब एक्ट्रेस ने पिंकविला से बातचीत में अपने स्ट्रगल के दिनों के बारे में बात की. उन्होंने कहा, 'शुरू में लोग मुझे ये बोलकर रिजेक्ट कर देते थे कि मैं लीड रोल्स के लिए फिट नहीं बैठती हूं. इसके अलावा वो कोई और कारण नहीं देते थे. लेकिन मैं उदास नहीं हुई और उम्मीद नहीं छोड़ी. मुझे जो रोल्स मिलते गए मैं लगातार करती रही. पहला लीड किरदार मिलने से पहले मुझे लगभग 100 ऑडिशन में रिजेक्ट कर दिया गया था.'
इसके अलावा उन्होंने कहा, 'ज्यादातर उभरते एक्टर्स लीड एक्टर के तौर पर अपनी जर्नी शुरू करने और स्टारडम पाने के सपने के साथ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एंटर करते हैं. बेशक, हर कोई लीड रोल निभाना चाहता है, लेकिन इससे भी ज्यादा जरुरी है इंडस्ट्री में अपनी जर्नी शुरू करना है.'
शगुन ने बताया, 'मैं 2014 में मुंबई आई थी और उस वक्त मुझे जो पता था वो था कि मुझे काम करना है. मैं उस सिचुएशन में नहीं थी कि घर पर बैठकर लीड रोल का इंतजार करूं क्योंकि मुझे अपनी फैमिली को फाइनेंशियली सपोर्ट करना था. इसीलिए मैंने कैरेक्टर रोल्स के साथ शुरुआती. जिसकी वजह से मुझे और काम मिला.'
इन शोज में दिखीं शगुन शर्मा
शगुन ने अपने करियर की शुरुआत शो कुछ तो है तेरे मेरे दरमियां से की थी. इसके बाद वो इश्क पर जोर नहीं, ससुराल गेंदा फूल 2 जैसे शोज किए.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)