Video: 'ये है मोहब्बतें' की एक्ट्रेस ने किया ऐसा नागिन डांस, सोशल मीडिया पर हो गया वायरल
टीवी एक्ट्रेस अनिता हसनंदानी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो साशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.
![Video: 'ये है मोहब्बतें' की एक्ट्रेस ने किया ऐसा नागिन डांस, सोशल मीडिया पर हो गया वायरल yeh hai mohabbatein actress anita hassanandani nagin dance viral video Video: 'ये है मोहब्बतें' की एक्ट्रेस ने किया ऐसा नागिन डांस, सोशल मीडिया पर हो गया वायरल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/03/29113119/Untitled-collage-50.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: टीवी एक्ट्रेस अनिता हसनंदानी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में अनीता नागिन डांस कर रही है. अनीता के डांस स्टेप्स से लेकर उनकी अदाओं तक सभी काबिल-ए-तारीफ हैं. अनीता हाल ही में लंदन में थी जहां वो स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले शो 'ये हैं मोहब्बतें' की शूटिंग कर रही थीं. साथ ही उन्होंने लंदन में अपने पति रोहित रेड्डी का बर्थडे मनाया. जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट की थीं.
सोशल मीडिया पर अनीता के एक फैन पेज ने उनका एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है जिसमें एक्ट्रेस नागिन डांस करती दिखाई दे रही हैं. अनीता टी-शर्ट और हॉट पेंट्स में ऐसे स्टेप्स करते हुए बेहद प्यारी लग रही हैं. अनीता इन दिनों टेलीविजन शो 'ये हैं मोहब्बतें' में शगुन का किरदार निभा रही हैं.
आपको बता दें कि हाल ही में अनीता ने एक ब्राइडल फोटोशूट भी कराया है जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है. दुल्हन के अवतार में अनीता बेहद खूबसूरत नजक आ रही हैं. टेलीविजन के साथ साथ अनीता कई फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. अनीता 'कुछ तो है', 'ये दिल', 'कृष्णा कॉटेज', 'कोई आप सा', 'रागिनी एमएमएस 2', 'हीरो' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में अहम किरदार निभा चुके हैं.
इसके साथ ही टेलीविजन शोज की बात करें तो अनीता 'कभी सौतन कभी सहेली', 'कसम से', 'खतरों के खिलाड़ी', 'नच बलिए 7', 'झलक दिखला जा 8', 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ' जैसे टीवी शो में अपना जलवा दिखा चुकी हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)