'ये है मोहब्बतें' की अभिनेत्री अवंतिका हुंडल के पिता नवतेज हुंडल का निधन
फिल्मों में एक्टिंग करने के साथ-साथ नवतेज हुंडल एक्टिंग क्लासेज भी चलाते थे. एक्टर अपने पीछे पत्नी और बेटी को छोड़ गए हैं. नवतेज की पत्नी अवंतिका ने ये है मोहब्बतें में मीहिका का किरदार निभाया था.
!['ये है मोहब्बतें' की अभिनेत्री अवंतिका हुंडल के पिता नवतेज हुंडल का निधन Yeh Hai Mohabbatein actress Avantika Hundal's father Navtej Hundal passes away 'ये है मोहब्बतें' की अभिनेत्री अवंतिका हुंडल के पिता नवतेज हुंडल का निधन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/04/09221602/avadfa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
स्टार प्लस के मशहूर सीरियल 'ये है मोहब्बतें' की अभिनेत्री अवंतिका हुंडल के पिता नवतेज हुंडल का निधन हो गया है. उन्होंने बॉलीवुड फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' में गृह मंत्री राजनाथ सिंह की भूमिका निभाई थी. नवतेज ने सोमवार 8 अप्रैल की शाम आखिरी सांस ली.
View this post on InstagramPapa's big girl ! 😊😊😊 #daddy'sgirl #joy #love #biggirl #moments #smiles ! ❤️❤️❤️
नवतेज हुंडल के निधन की दुखद खबर 'सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन' ने सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए कंफर्म की है. नवतेज के निधन से टीवी सहित बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर है. हालांकि उनके निधन का कारण और बाकि की डीटेल्स फिलहाल सामने नहीं आई हैं.
#CINTAA expresses it’s deepest condolence on the demise of Shri Navtej Hundal. May his soul Rest in Peace The cremation is at Oshiwara Crematorium, Relief Rd, Prakash Nagar, Dnyaneshwar Nagar, Jogeshwari (W) at 11 am.@sushant_says @amitbehl1 @SuneelSinha @ayubnasirkhan pic.twitter.com/00kmfEUrML
— CINTAA_Official (@CintaaOfficial) April 8, 2019
'सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (सिंटा)' ने ट्वीट किया- "सिंटा नवतेज हुंडल के निधन पर शोक व्यक्त करता है. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे". इसके साथ ही इस ट्वीट में ये भी कहा गया है कि उनका अंतिम संस्कार बुद्धवार को सुबह 11 बजे ओशिवारा श्मशान में किया जाएगा.
फिल्मों में एक्टिंग करने के साथ-साथ नवतेज हुंडल एक्टिंग क्लासेज भी चलाते थे. एक्टर अपने पीछे पत्नी और बेटी को छोड़ गए हैं. नवतेज की पत्नी अवंतिका ने ये है मोहब्बतें में मीहिका का किरदार निभाया था.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि नवतेज हुंडल फिल्म इंडस्ट्री में कई साल से सक्रिय हैं. वह कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं. इन फिल्मों में 'खलनायक', 'तेरे मेरे सपने' और 'द विसपर्स' शामिल हैं. आखिरी बार नवतेज बड़े पर्दे पर 'उरी' फिल्म में नजर आए थे. इस फिल्म में विक्की कौशल, मोहित रैना, परेश रावल, यामी गौतम, कीर्ति कुल्हारी, रजत कपूर के अलावा कई और एक्टर्स थे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)