Divyanka Tripathi-Sharad Malhotra Relationship: दिव्यांका त्रिपाठी छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री हैं. दिव्यांका ने अपने करियर की शुरुआत जीटीवी के शो 'बनूं में तेरी दुल्हन' से की थी. इस सीरियल से दिव्यांका ने लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई. दिव्यांका त्रिपाठी के साथ इस शो में शरद मल्होत्रा लीड रोल में नजर आए थे. सेट पर काम करने के दौरान दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया था. दोनों के प्यार के चर्चे इस कदर थे कि फैन्स कपल के शादी में बंधने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. हालांकि 8 साल बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया. 


ब्रेकअप के बाद टूट गईं दिव्यांका 
दिव्यांका त्रिपाठी ब्रेकअप के दर्द को भूल नहीं पा रही थीं, जिसका खुलासा खुद उन्होंने राजीव खंडेलवाल के चैट शो 'जज्बात' में किया था. दिव्यांका ने उन दिनों को याद किया था, जब वो अपना प्यार पाने के लिए तंत्र-मंत्र तक का सहारा लेने को तैयार हो गई थीं. एक्ट्रेस ने कहा था कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि शरद और उनका ब्रेकअप हो जाएगा. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "शरद ने जब मुझे इग्नोर करना शुरू किया, वो मुझसे बात नहीं करता था तो मैं अंधविश्वास की तरफ चली गई थी. उसे पाने के लिए मैंने क्या-क्या नहीं किया".


अंधविश्वास पर करने लगीं यकीन
दिव्यांका त्रिपाठी कहती हैं, "मैं इस लेवल पर चली गई कि मैं अजीबोगरीब लोगों से मिलने लगी. मैं उनसे ये बातें करती की सच में उस पर किसी ने कुछ किया है. 8 साल के बाद ऐसा कैसे हो सकता है. एक समय ऐसा आया जब मैंने कहा कि जब किसी का प्यार पाने के लिए इतना सब करना पड़े तो क्या ये प्यार है. इससे अच्छा आप अकेले रहो. सब बंद कर दिया. थोड़ा टाइम लगा पर मैं समझ गई. अंधविश्वास बहुत गलत है, कभी इसमें फंसिएगा मत". बता दें, आज दिव्यांका त्रिपाठी विवेक दहिया के साथ एक खुशहाल शादीशुदा जीवन बिता रही हैं.


ये भी पढ़ें:


Tunisha Sharma Suicide Case: क्या तुनिषा के मामा ही हैं उनके सौतेले पापा? अब संजीव कौशल ने ख़ुद बताया पूरा सच