Divyanka Tripathi Meet  Ruhaanika Dhawann: एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी को इशिता भल्ला के किरदार के लिए जाना जाता है. वो शो ये है मोहब्बतें में नजर आई थीं. दिव्यांका को फैंस ने ये है मोहब्बतें के लिए खूब प्यार दिया था. इस शो में मदर और डॉटर के बीच बॉन्ड को बेहद खूबसूरती से दिखाया था.


शो में एक्ट्रेस रुहानिका धवन, दिव्यांका की बेटी के रोल में थी. दिव्यांका और रुहानिका की जोड़ी को फैंस पसंद किया. अब हाल ही में दोनों की मुलाकात हुई. दिव्यांका ने रुहानिका संग इस खास मुलाकात के बारे में बताया.


ऑनस्क्रीन बेटी से टकराईं दिव्यांका


दरअसल, दिव्यांका दिवाली शॉपिंग के लिए निकली थी, उसी दौरान वो रुहानिका से टकरा गई थीं. दिव्यांका ने रुहानिका संग मुलाकात की फोटोज शेयर की. इन फोटोज में दिव्यांका रुहानिका को किस करते दिखीं. दोनों की स्माइल करते हुए पिक्स वायरल हैं.


फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- 'मैं दिवाली शॉपिंग के लिए गई थी और मुझे बेस्ट दिवाली गिफ्ट मिला. तुम मुझे गर्व महसूस कराती हो डार्लिंग.' दिव्यांका और रुहानिका की केमिस्ट्री को देखकर फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं.



इन शोज में नजर आईं दिव्यांका और रुहानिका


वर्क फ्रंट की बात करें दिव्यांका ने बनूं में तेरी दुल्हन, इंतजार, रामायण, अदालत, कॉमेडी सर्कस, नच बलिए, क्राइम पेट्रोल और खतरों के खिलाड़ी जैसे शोज में देखा गया है. दिव्यांका की एक्टिंग को पसंद करते हैं. वहीं रुहानिका धवन ये है मोहब्बतें के अलावा मिसेज कौशिक की पांच बहुएं, मेरे साईं-श्रद्धा और सबुरी में नजर आ चुकी हैं. रुहानिका ने बहुत कम उम्र में ही इंडस्ट्री में नेम-फेम बना लिया. उन्होंने अपना खुद का घर भी ले लिया है. रुहानिका की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है.


 


ये भी पढ़ें- Chhath Puja Songs: इन भोजपुरी गानों के बिना अधूरा है पावन पर्व छठ, यहां देखिए 7 सबसे मशहूर छठ के गीत