नई दिल्ली: टीवी सोप क्वीन एकता कपूर अपने शो के किरदारों को लेकर काफी सजग रहती हैं. टीवी के बाद एकता कपूर ने अब वेब की दुनिया में भी कदम रख दिया है. अपने ALT बालाजी एप्लीकेशन की बदौलत वह वेब के जरिए भी आए दिन दर्शकों के लिए नए शोज तैयार करने में लगी हुईं हैं.
स्पॉटब्वॉय डॉट कॉम की खबर के मुताबिक, एकता कपूर थ्रिलर से भरी एक वेब सीरीज लेकर कर आने वाली हैं. जिसका नाम 'रागिनी एमएमएस 2.2' रखा गया है. असल में, एकता कपूर फिल्मी फ्रैंचाइज़ी को डिजिटल दुनिया में ले जाने की कोशिश में हैं. मगर क्या आप जानते हैं कि इस वेब सीरीज की नई 'रागिनी' कौन है?
तो आपको बता दें कि यह कोई और नहीं बल्कि 'ये हैं मोहब्बतें' की एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा हैं. यह वही करिश्मा शर्मा हैं जिनकी हॉट तस्वीरें आए दिन सुर्खियों बनी रहती हैं. इसके अलावा रिया सेन भी इस वेब सीरीज में अहम भूमिता में नजर आने वाली हैं.
इस वेब सीरीज की कहानी सिमरन और रागिनी के इर्द-गिर्द घूमती है. कॉलेज के दौरान दोनों के खुशी के पलों की पृष्ठभूमि में कहानी चलती है. एक एमएमएस सीडी स्कैंडल होने के बाद दोनों किरदार उस राज को खोलने की कोशिश कर रही हैं जिसके साथ रहस्यमय, थ्रिलिंग और गहरे राज जुड़े हुए हैं. इस वेब सीरीज में घटनाएं तेजी से घटती हैं जिसमें दोनों की एनर्जी को भी दिखाया गया है.