'ये है मोहब्बतें' में 'नीलू' का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस नीरू अग्रवाल का हुआ निधन
नीरू अग्रवाल के निधन की जानकारी सबसे पहले 'ये है मोहब्बतें' में रोमी भल्ला का किरदार निभाने वाले एली गोनी ने दी.
स्टार प्लस के सीरियल 'ये है मोहब्बतें' में नीलू का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस नीरू अग्रवाल का निधन हो गया है. नीरू के निधन की जानकारी एली गोनी ने इंस्टाग्राम पर उनकी याद में पोस्ट शेयर करते हुए दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से उन्हें तेज बुखार था और इसी वजह से वह अपने घर में गिर गई. बताया जा रहा है कि हॉस्पिटल ले जाने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया.
टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने भी नीलू को याद करते हुए एक इमोशनल खत शेयर किया है. उन्होंने लिखा, ''जब तुम अचानक चली गई हो, तो मैं हमारी पिछली कुछ बातचीत को याद कर रही हूं...तुम्हारे पसंदीदा गहनों के बारे में, तुम्हारे दो बेटों के बारे में, जिनमें से एक बॉक्सर भी है. मैं उस गर्व को तुम्हारी आवाज में महसूस करती हूं. काश तुम अपने बच्चों के साथ ज्यादा समय बीता पाती. काश उस दिन में तुमसे और ज्यादा बाते कर पाती.''
बता दें कि नीरू अग्रवाल ये है मोहब्बतें में रमन और इशिता के घर में काम वाली बाई का किरदार निभाती थीं. नीरू के दो बेटे और एक बेटी है. करण पटेल ने नीरू को याद करते हुए लिखा है, ''हमारी प्यारी नीलू आज यहां से चली गई एक दूसरी दुनिया में. उसकी आत्मा को शांति मिले.''