'ये है मोहब्बतें' की 'इशिता' स्विट्जरलैंड में मना रही हैं नए साल का जश्न, देखें तस्वीरें
दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया ने फैंस को नए साल की शुभकामनाएं भी दी हैं.
नए साल की शुरुआत में ही टीवी जगत के बड़े सितारे हॉलिडे मना रहे हैं. इन सितारों की लिस्ट में टीवी की दुनिया की सबसे ज्यादा चर्चा में बनी रहने वाली एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी भी पीछे नहीं हैं. 'ये है मोहब्बतें' में 'इशिता' का पॉपुलर किरदार निभाने वाली दिव्यांका इन दिनों अपने पति और अभिनेता विवेक दहिया के साथ नया साल मनाने स्विट्जरलैंड पहुंची हैं.
View this post on Instagram
दिव्यांका ने अपने हॉलिडे की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में दिव्यांका बर्फ में मस्ती करती हुईं नज़र आ रही हैं.
View this post on InstagramThe soft and cold snow awakens the fragile summer butterfly in me. #ColdAndBeautiful #SwissSnow
दिव्यांका की शेयर की गई तस्वीरों को देखकर साफ है कि टीवी जगत के ये दोनों स्टार नए साल के मौके पर काम से दूर जमकर एन्जॉय कर रहे हैं.
View this post on Instagram
विवेक दहिया ने एक तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, ''हम 2018 को पीछे छोड़ चुके हैं. नए साल पर एक नई शुरुआत हमारा इंतजार कर रही हैं. सभी को नया साल मुबारक.''
View this post on Instagram
दिव्यांका भी अपने फैंस को नया साल विश करने में पीछे नहीं रहीं और उन्होंने लिखा, ''2019 उम्मीदों और नई शुरुआत का साल है. सभी को नए साल की शुभकामनाएं.''