नए साल की शुरुआत में ही टीवी जगत के बड़े सितारे हॉलिडे मना रहे हैं. इन सितारों की लिस्ट में टीवी की दुनिया की सबसे ज्यादा चर्चा में बनी रहने वाली एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी भी पीछे नहीं हैं. 'ये है मोहब्बतें' में 'इशिता' का पॉपुलर किरदार निभाने वाली दिव्यांका इन दिनों अपने पति और अभिनेता विवेक दहिया के साथ नया साल मनाने स्विट्जरलैंड पहुंची हैं.
दिव्यांका ने अपने हॉलिडे की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में दिव्यांका बर्फ में मस्ती करती हुईं नज़र आ रही हैं.
दिव्यांका की शेयर की गई तस्वीरों को देखकर साफ है कि टीवी जगत के ये दोनों स्टार नए साल के मौके पर काम से दूर जमकर एन्जॉय कर रहे हैं.
विवेक दहिया ने एक तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, ''हम 2018 को पीछे छोड़ चुके हैं. नए साल पर एक नई शुरुआत हमारा इंतजार कर रही हैं. सभी को नया साल मुबारक.''
दिव्यांका भी अपने फैंस को नया साल विश करने में पीछे नहीं रहीं और उन्होंने लिखा, ''2019 उम्मीदों और नई शुरुआत का साल है. सभी को नए साल की शुभकामनाएं.''