बहू की इमेज तोड़ने के लिए Divyanka Tripathi को करना पड़ा ये काम, बोलीं- मुझे डर था कि लोग...
Divyanka Tripathi On Typecast: दिव्यांका त्रिपाठी को शो ये है मोहब्बतें में ईशिता भल्ला के किरदार में देखा गया था. इस शो से वो बहुत फेमस हो गई थीं.

Divyanka Tripathi On Typecast: दिव्यांका त्रिपाठी टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उन्होंने बनू में तेरी दुल्हन, ये है मोहब्बतें जैसे सुपरहिट शोज दिए. दिव्यांका को बहू के कैरेक्टर में फैंस ने बहुत पसंद किया. हालांकि, बहू का कैरेक्टर एक्ट्रेस के लिए परेशानी का कारण भी बना. दरअसल, एक्ट्रेस को डर था कि वो टाइपकास्ट न हो जाएं. इसी डर को खत्म करने के लिए उन्होंने कई ऐसे शोज भी किए, जो उनके दिल के करीब नहीं थे.
टाइपकास्ट होने पर दिव्यांका ने किया रिएक्ट
बॉलीवुड बबल से बातचीत में दिव्यांका ने कहा, 'स्टीरियोटाइप तो आमतौर पर होते ही हैं, जब आप एक लीड कर रहे हो. फीमेल लीड हो. एक छवि बन जाती है, लोग उसी तरह से देखते हैं. आगे चलकर आपको लोग इसीलिए नहीं कास्ट कर रहे होते हो क्योंकि आप एक पर्टिकुलर कैरेक्टर में फेमस हो गए हो. तो एक डर होता था कि लोग आपको किसी दूसरे किरदार में एक्सेप्ट कर पाएंगे या नहीं.'
'मुझे लगता है कि वो एक टैबू अब खत्म हो गया है. लेकिन भी वो जो स्टीरियोटाइप है कि बहू को बहू का ही कैरेक्टर मिलना है वो ब्रेक नहीं हुआ है. मेरे साथ ये काफी लंबे समय तक होता रहा. फिर मैंने कुछ ऐसे प्रोजेक्ट्स लिए जो मेरे दिल के उतने करीब नहीं थे लेकिन सिर्फ इमेज को तोड़ने के लिए मैंने किए और उसने काम किया.'
View this post on Instagram
इन शोज में नजर आईं दिव्यांका त्रिपाठी
एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट पर नजर डालें तो उन्होंने इंडियाज बेस्ट सिनेस्टारस की खोज से करियर शुरू किया. 2006 में वो शो बनू में तेरी दुल्हन में नजर आईं. ये शो 2009 तक चला और सुपरहिट रहा. इसके बाद वो खाना खजाना, नचले वे विद सरोज खान, इंतजार, अदालत, रामायण, चिंटू चिंकी और एक बड़ी सी लव स्टोरी, सावधान इंडिया, कॉमेडी सर्कस जैसे शोज में नजर आईं.
फिर 2013 में उन्हें दूसरा सुपरहिट शो ये है मोहब्बतें मिला. ये सीरियल 2019 तक चला. एक्ट्रेस को काफी पसंद किया गया. इस शो के बाद से उन्हें किसी डेली सोप में नहीं देखा गया. वो खतरों के खिलाड़ी, क्राइम पेट्रोल, नच बलिए 8 जैसे सीरियल में नजर आईं.
इन दिनों वो अदृश्यम को लेकर चर्चा में हैं. ये सोनी लिव पर 11 अप्रैल से स्ट्रीम होगा. इसमें दिव्यांका का बहू से अलग अवतार नजर आएगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

