टेलीविजन जगत में 'ये है मोहब्बतें' फेम एक्‍टर अभिषेक मलिक ने अपनी गर्लफ्रेंड सुहानी चौधरी के साथ शादी रचा ली है. दोनों सोमवार 18 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंध गए. ये है मोहब्बतें में रोहन की भूमिका निभाने वाले अभिषेक मलिक और उनकी गर्लफ्रेंड सुहानी चौधरी ने तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर अपनी शादी की जानकारी दी है.


शादी के बंधन में बंधे अभिषेक मलिक और सुहानी चौधरी


अभिषेक मलिक और उनकी प्रेमिका सुहानी चौधरी 18 अक्टूबर को एक निजी समारोह में शादी के बंधन में बंध गए. अभिनेता अभिषेक मलिक ने अपनी शादी से एक तस्वीर साझा की और लिखा 'मिस्टर एंड मिसेज मलिक' इसके साथ उन्होंने लाल रंग के साथ दिल वाले इमोजी भी लगाए थे.






26 जनवरी को हुआ था रोका


बता दें कि अभिषेक मलिक और उनकी प्रेमिका सुहानी चौधरी का रोका इस साल की शुरुआत में 26 जनवरी के दिन हो गया था. वहीं उनके शादी के जश्न की शुरुआत इंगेजमेंट और मेहंगी सेरेमनी के साथ हुई थी. जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थी.






सोशल मीडिया पर मिल रही बधाईयां


सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों में दोनों कपल काफी क्यूट लग रहे हैं. वहीं उनके फैंस और दोस्त सोशल मीडिया पर उन्हें जीवन के नए सफर की शुरुआत के लिए बधाईयां दे रहे हैं. शादी की तस्वीर में सुहानी चौधरी एक खूबसूरत गुलाबी लहंगा पहने दिख रही हैं. वहीं अभिषेक गोल्डन कलर की शेरवानी के साथ लाल रंग की पगड़ी में काफी आकर्षक लग रहे हैं.






स्टाइलिस्ट हैं सुहानी चौधरी


वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिषेक मलिक को आखिरी बार 'पिंजारा ख़ूबसूरती का' में देखा गया था, जबकि उनकी पत्नी सुहानी चौधरी एक स्टाइलिस्ट हैं और एक बुटीक की मालिक हैं. दोनों पिछले कुछ समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. शादी की तस्वीरों से पहले उनकी सगाई और मेहंगी सेरेमनी की तस्वीरों भी सोशल मीडिया पर काफी छाई रही.


इसे भी पढ़ेंः
Priyanka Chopra Nick Jonas Photos: Nick Jonas ने तस्वीरों के जरिए किया अपने प्यार का इजहार, Priyanka Chopra के साथ पोस्ट की फोटो


R Madhavan और Dia Mirza की 'रहना है तेरे दिल में' को दो दशक पूरे, फ्लॉप होने के बाद भी फिल्म यूथ के बीच बनी प्यार और रोमांस की मिसाल