टीवी सीरियल में काम करने वाले सितारों की अपनी फ़ैन फॉलोइंग होती है. शो में काम करने के साथ ये अपने फैंस से सोशल मीडिया पर भी कनेक्ट रहते हैं. इनमें से एक अदिति भाटिया भी हैं, जिन्होंने नया घर ख़रीदा है और उसका एक वीडियो भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लगाईं हैं. 


अदिति भाटिया को इंस्टाग्राम पर लाखों लोग फॉलो करते हैं और वो अपने फैंस के लिए एक से बढ़कर एक पोस्ट शेयर करती रहती हैं. यहां आपको उनके इंस्टाग्राम स्टोरी के बारे में बताएंगे जिसमें उन्होंने एक वीडियो लगाया है. 


अदिति भाटिया ने लगायी इंस्टाग्राम स्टोरी 


स्टार प्लस का सुपरहिट सीरियल 'ये है मोहब्बतें' फेम अभिनेत्री अदिति भाटिया ने फैंस को अपने नए घर की एक झलक दिखाई है. जिसमें वह एक अलमारी में सामान रखती नजर आ रही हैं. उन्‍होंने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन में एक वीडियो शेयर किया, जिसमें फर्श पर कपड़ों का एक बड़ा ढेर देखा जा सकता है. उनके प्यारे दोस्त मर्फी को कपड़ों के बीच बैठे देखा जा सकता है.


उन्होंने इसे कैप्शन दिया, इस वीडियो पर उन्होने लिखा, 'इट टेक्स एन आर्मी', और इसके साथ लिखा है, 'लेकिन खुश हूं, सब साथ हैं' दूसरे वीडियो में हम अदिति को नीली हाफ स्लीव्स टी-शर्ट और सफेद ट्राउजर पहने हुए देख सकते हैं. वह अपनी टीम की मदद से अलमारी में ढेर सारे जूते सजाती हुई दिखाई दे रही हैं.




24 वर्षीय अदिति को शो 'ये है मोहब्बतें' में रूही भल्ला का किरदार निभाने के लिए जाना जाता है. स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले इस शो का निर्माण एकता कपूर ने बालाजी टेलीफिल्म्स के तहत किया था. इसमें करण पटेल, दिव्यांका त्रिपाठी दहिया और रूहानिका धवन ने अभिनय किया था. वह 'घर की लक्ष्मी बेटियां', 'तुझ संग प्रीत लगाई सजना', 'टशन-ए-इश्क' जैसे शो का हिस्सा रही हैं.






अदिति फिल्म 'विवाह' में भी नजर आईं थीं. इस फिल्‍म में उन्‍होंने युवा पूनम का किरदार निभाया था. 2006 में आई रोमांटिक ड्रामा को सूरज आर. बड़जात्या ने निर्देशित किया है. इसमें शाहिद कपूर और अमृता राव मुख्य भूमिका में थे. इसके अलावा फिल्‍म में अनुपम खेर, आलोक नाथ, सीमा बिस्वास, समीर सोनी और लता सभरवाल भी थे. वह 'शूटआउट एट लोखंडवाला', 'द ट्रेन', 'चांस पे डांस' और 'सरगोशियां' का भी हिस्सा रहीं. अदिति ने 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ ताजा', 'कॉमेडी सर्कस' और 'खतरा खतरा खतरा' में भी काम किया है.


यह भी पढें: जब शाहरुख खान के पास नहीं थे सूट खरीदने के पैसे, दुकानदार से बोले- 1 साल बाद आकर ले जाऊंगा