Aditi Bhatia Visits Golden Temple: ये है मोहब्बतें फेम एक्ट्रेस अदिती भाटिया अपने बर्थडे से पहले गोल्डन टेंपल पहुंचीं. अदिती ने इस विजिट की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. साथ ही उन्होंने उस समय को याद किया है जब वो बचपन में अपनी नानी और मम्मी के साथ गोल्डन टेंपल गई थीं.


बता दें कि अदिती का बर्थडे 29 अक्टूबर को है.


अदिती ने लिखा खास मैसेज


फोटोज शेयर करते हुए उन्होंने लिख- मुझे वो वक्त याद आया जब मैं नानी और मम्मी के साथ गोल्डन टेंपल गई थी. बहुत सारे ड्रीम्स थे. आज फिर जाना हुआ, बस इस बार कुछ बड़े ड्रीम्स के साथ. इस जगह पर बहुत पावर है. सुकून मिला और बहुत सारी ताकत भी. बर्थडे से पहले आकर आभारी फील कर रही हूं.


इसी के साथ उन्होंने पुरानी ट्रिप की भी फोटोज भी शेयर की. इनमें वो व्हाइट दुपट्टा और शॉल लिए नजर आ रही हैं. फोटोज में अदिती बहुत क्यूट लग रही हैं. वहीं करंट ट्रिप के दौरान अदिती ने येलों कलर का सूट पहना था, जिसके साथ उन्होंने व्हाइट कलर का दुपट्टा कैरी किया. पूरे लुक में वो बहुत गॉर्जियस लग रही थीं.  


एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो फिलहाल उन्होंने टीवी से ब्रेक लिया हुआ है. वो सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव हैं. अदिती को एकता कपूर के शो ये है मोहब्बतें से फेम मिला था. इस शो में वो दिव्यांका त्रिपाठी की बेटी रूही के रोल में थीं.


इन शोज में अदिती ने किया काम
अदिती ने शो होम स्वीट होम, घर की लक्ष्मी बेटियां, तुझ संग प्रीत लगाई सजना, टशन-ए-इश्क, कॉमेडी नाइट्स बचाओ ताजा, खतरा खतरा खतरा जैसे शोज किए हैं. इसके अलावा उन्होंने फिल्मों में भी काम किया है. वो विवाह, शूटआउट एट लोखंडवाला, द ट्रेन, चांस पे डांस, सरगोशियां जैसी फिल्मों में काम किया है.


 


 


 


ये भी पढ़ें- बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी संग रोमांस करती दिखीं Sussanne Khan, एक्स हसबैंड Hrithik Roshan ने यूं किया रिएक्ट