'ये है मोहब्बतें' फेम करण पटेल के घर आई एक नन्हीं परी
टीवी सीरियल 'ये है मोहब्बतें' में रमन भल्ला का किरदार करने वाले अभिनेता करण पटेल और उनकी पत्नी अंकिता भार्गव पेरेंट्स बन गए हैं. अंकिता ने एक बहुत ही क्युट बेटी को जन्म दिया है.
!['ये है मोहब्बतें' फेम करण पटेल के घर आई एक नन्हीं परी 'Yeh Hai Mohabbatein' fame Karan Patel's becomes father 'ये है मोहब्बतें' फेम करण पटेल के घर आई एक नन्हीं परी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/16091209/pjimage-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
एकता कपूर के टीवी सीरियल 'ये है मोहब्बतें' के अभिनेता करण पटेल पिता बन गए हैं. उनकी पत्नी अंकिता भार्गव ने एक बेटी को जन्म दिया है. बेटी के जन्म के बाद करण काफी खुश हैं. करण ने बताया है कि अंकिता ने शनिवार सुबह बेटी को जन्म दिया और दोनों का स्वास्थ्य काफी बेहतर हैं.
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक करण पटेल ने कहा,"एक साथ इतने सारे इमोशन्स से मैं डरा हुआ हूं. अंकिता एकदम ठीक है और हमारा परिवार उन सभी को धन्यवाद देना चाहता है. जिन्होंने हमें प्यार और आशीर्वाद देना जारी रखा है."
ये भी पढ़ें: रानी मुखर्जी की 'मर्दानी 2' बॉक्स ऑफिस पर कर रही धमाल, जानिए दो दिन का कलेक्शन
बता दें करण पटेल और अंकिता भार्गव ने 2015 में शादी की थी. पिछले साल अंकिता का मिसकैरिज हो गया था. जिससे दोनों को बहुत दुख हुआ था. वहीं इस बार दोनों बहुत सतर्क थे.
ये भी पढ़ें: रणबीर कपूर-आलिया भट्ट बनारस के घाट पर कर रहे थे 'ब्रह्मास्त्र' के गाने की शूटिंग, लीक हुआ वीडियो
वर्कफ्रंट की बात करें तो करण पटेल जल्द ही खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 में नजर आएंगे. 'ये है मोहब्बतें' जल्दी ही ऑफ एयर होने वाला है. इस शो में करण पटेल रमन भल्ला का किरदार निभा रहे थे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)