'ये है मोहब्बतें' में आएगा नया ट्विस्ट, ऐसे बदल जाएगा रमन का किरदार
जब से इशिता ने आदी को गोली मारी है तब से ही पूरा भल्ला उनके खिलाफ हो गया है. इतना ही नहीं रमन ने बड़ा फैसला लेते हुए पीहू को भी इशिता से अलग कर लिया है.
!['ये है मोहब्बतें' में आएगा नया ट्विस्ट, ऐसे बदल जाएगा रमन का किरदार Yeh Hai Mohabbatein new twist coming in the show, raman will be a changed man 'ये है मोहब्बतें' में आएगा नया ट्विस्ट, ऐसे बदल जाएगा रमन का किरदार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/05/24132004/raman.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
स्टार प्लस के मशहूर सीरियल 'ये है मोहब्बतें' में इन दिनों कई बड़े ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. हाल ही में रमन और इशिता के अलग होने के ट्विस्ट ने शो की पूरी कहानी को ही बदल कर रख दिया है. लेकिन रमन और इशिता का अलग होना को शो में बड़ा ड्रामा होने की महज शुरुआत है.
जब से इशिता ने आदी को गोली मारी है तब से ही पूरा भल्ला उनके खिलाफ हो गया है. इतना ही नहीं रमन ने बड़ा फैसला लेते हुए पीहू को भी इशिता से अलग कर लिया है. पर इशिता के साथ बहुत लगाव होने के चलते पीहू घर से भाग जाती है.
रमन और इशिता के बात नहीं करने की वजह से पीहू को ये समझ में नहीं आ रहा है कि घर में क्या हो रहा है. हालांकि जब पीहू घर से भागकर इशिता के पास पहुंचती है तो वह काफी खुश हो जाती है. लेकिन फिर इशिता दोबारा से पीहू को घर में छोड़कर आने का फैसला करती है, पर इससे पहले इशिता और पीहू को एक साथ काफी वक्त गुजारने का मौका मिल जाता है.
पीहू के घर से भागने का रमन पर बुरा असर पड़ता है. जैसे ही रमन को पता चलता है कि पीहू घर से भागी है, वह पीहू के वापस आने पर उसे कमरे में बंद कर देता है. इतना ही नहीं शो में एक बार फिर रमन का गुस्से वाला किरदार आने वाला है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)