नई दिल्ली: स्टार प्लस के मशहूर सीरियल 'ये है मोहब्बतें' के स्टार हर वक्त किसी ना किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं. शो में 'रमन भल्ला' के भाई का किरदार निभा रहे 'रोमी भल्ला' उर्फ एली गोनी को कुछ दिन पहले अपने नाक की सर्जरी करवानी पड़ी है.
एली ने फैंस को खुद इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दी है. एली ने सर्जरी की जिन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है उनमें वह काफी दर्द में दिखाई दे रहे हैं.
Credit-Filmymonkey
एली ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, ''पिछली रात में दर्द की वजह से सो नहीं पाया. बहुत ज्यादा दर्द हो रहा है.''
Credit-Filmymonkey
इससे पहले एली ने एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, ''मैं रोजा नहीं रख रहा हूं क्योंकि मुझे सर्जरी करवानी है.''
एली की इन तस्वीरों को देखकर उनके फैंस ने जल्द ठीक होने की दुआ की है. एक साल पहले भी एली को सर्जरी करवानी पड़ी थी.