इस महीने ऑफएयर हो जाएगा स्टार प्लस का मशहूर सीरियल 'ये है मोहब्बतें'
ऐसी खबरें हैं कि अगले साल की जनवरी में यह सीरियल स्टार प्लस को हमेशा के लिए अलविदा कह जाएगा. शो के ऑफ हो जाने से फैंस काफी मायूस भी हो जाएंगे.
![इस महीने ऑफएयर हो जाएगा स्टार प्लस का मशहूर सीरियल 'ये है मोहब्बतें' Yeh Hai Mohabbatein to go off-air in January; to return with season 2? इस महीने ऑफएयर हो जाएगा स्टार प्लस का मशहूर सीरियल 'ये है मोहब्बतें'](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/11/22170924/adadad.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
स्टार प्लस का मशहूर शो 'ये है मोहब्बतें' बीते पांच सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता आया है. शो के हर एक किरदार सीरियल को चाहने वालों के बीच काफी मशहूर हैं. लोग इस सीरियल काफी पसंद भी किया करते हैं.
मगर ऐसा कहते हैं न कि हर एक अच्छी चीज का अंत होता ही है, ठीक उसी तरह इस शो का भी अंत हो जाएगा. जी हां, ऐसी खबरें हैं कि अगले साल की जनवरी में यह सीरियल स्टार प्लस को हमेशा के लिए अलविदा कह जाएगा. शो के ऑफ हो जाने से फैंस काफी मायूस भी हो जाएंगे.
टेलीचक्कर में छपी रिपोर्ट की मानें तो निर्माता शो के नए सीजन को लाने की कोशिश में हैं. इस प्रोजेक्ट से संबंधित एक करीबी सोर्स ने कहा, 'ये है मोहब्बतें जनवरी तक खत्म हो जाएगा. सीज़न 2 के लिए बातचीत चालू है. शो एक ताजा कहानी के साथ और रॉकिंग सीजन के साथ वापसी कर सकता है. फिलहाल, चर्चा अभी भी जारी है.'
क्या आप शो के नए सीजन से आने से उत्साहित हैं? नीचे कमेंट कर हमें अपनी राय बताएं.
यहां पढ़ें
सुनील ग्रोवर के कॉमेडी शो के पहले गेस्ट होंगे रणवीर सिंह, शादी के बाद पहली बार किसी शो में करेंगे शिरकत
TRP: ऑनलाइन रेटिंग्स में 'बिग बॉस 12' और 'कसौटी' को लगा झटका, ये सीरियल बना नंबर 1
ये है मोहब्बतें: सीरियल में आएगा नया ट्विस्ट, देखने को मिलेगा दिव्यांका का नया अवतार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)