स्टार प्लस के मशहूर सीरियल 'ये है मोहब्बतें' की कहानी में इन दिनों नए-नए मोड़ देखने को मिल रहे हैं. करण पटेल और दिव्यांका त्रिपाठी के शो में अभिषेक वर्मा के किरदार की मौत के बाद 8 महीने का लीप लाया गया. इस ट्विस्ट के बाद से ही मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया जाने लगा था कि शो में 'रौशनी' का किरदार भी जल्द ही खत्म कर दिया जाएगा. इसी कड़ी में रौशनी का किरदार निभा रही विदिशा ने शो को अलविदा कह दिया है.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रौशनी ने 24 जुलाई को शो के लिए आखिरी बार शूटिंग में हिस्सा लिया. एंटरटेनमेंट पोर्टल टेलीचक्कर से बात करते हुए विदिशा ने कहा, ''हां मेरा किरदार शो में खत्म हो गया है. मुझे इस बात की खुशी है कि 'ये है मोहब्बतें' जैसे शो से मुझे टीवी इंडस्ट्री में डेब्यू करने का मौका मिला.'' उन्होंने आगे कहा, ''इतनी अनुभवी टीम के साथ काम करना सुखद अनुभव है. मैं उनका साथ शूटिंग करना मिस करूंगी.''



ये है मोहब्बतें में अपना किरदार खत्म होने के बाद एक्ट्रेस विदिशा अच्छे ऑफर मिलने का इंतजार कर रही हैं. टीवी शो के अलावा विदिशा ने साउथ की कई फिल्मों में काम किया है.


'ये है मोहब्बतें' के 1500 एपिसोड पूरे होने पर हुई पार्टी, दिव्यांका ने जमकर किया डांस


वहीं बात अगर 'ये है मोहब्बतें' की करें तो सीरियल ने हाल ही में 1500 एपिसोड पूरे किए हैं. इस बड़ी कामयाबी के मौके पर मेकर्स ने एक पार्टी का भी आयोजन किया था, जिसमें शो की स्टार कास्ट ने जमकर मस्ती की.