किराया भरने के नहीं थे पैसे, पापा ने दिए थे सिर्फ 6 महीने, ये है मोहब्बतें के Vivek Dahiya ने बताया स्ट्रगल के दिनों का हाल
Vivek Dahiya Struggle Days: विवेक दहिया इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर हैं. वो अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं. हाल ही में उन्होंने अपने स्ट्रगल डेज के बारे में बात की है.
![किराया भरने के नहीं थे पैसे, पापा ने दिए थे सिर्फ 6 महीने, ये है मोहब्बतें के Vivek Dahiya ने बताया स्ट्रगल के दिनों का हाल yeh hai mohabbatein Vivek Dahiya struggle days actor said he did not have enough money for rent किराया भरने के नहीं थे पैसे, पापा ने दिए थे सिर्फ 6 महीने, ये है मोहब्बतें के Vivek Dahiya ने बताया स्ट्रगल के दिनों का हाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/22/2495872c3b33a569d6820afc862c38051687429846341587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vivek Dahiya Struggle Days: टीवी एक्टर विवेक दहिया को पहचान शो 'ये है मोहब्बतें' से मिली. हाल ही में एक्टर ने अपने स्ट्रगल के दिनों के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि एक समय ऐसा भी आया था जब उनके पास किराया भरने के लिए भी पर्याप्त पैसे नहीं थे. इंटरव्यू में विवेक ने बताया कि उन्होंने यूके में अपनी पढ़ाई पूरी करके, मुंबई आकर एक्टिंग में किस्मत आजमाने का फैसला लिया था.
ऐसे बीते थे विवेक के स्ट्रगल के दिन
सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'स्ट्रगल के दिनों में मेरे पास किराया भरने के पैसे भी नहीं थे.' विवेक ने बताया कि जब वो मुंबई आए थे तब उनके अकाउंट में 60 हजार रुपये थे. उनके पापा भी बहुत सपोर्टिव नहीं थे और उन्होंने विवेक को सिर्फ 6 महीने का ही समय दिया था.
विवेक के पापा ने दी ये वार्निंग!
विवेक ने कहा, 'हम इस लाइन में किसी को जानते नहीं थे. मेरे पापा ने कहा कि तुम इस इंडस्ट्री में समय बर्बाद कर रहे हो. मैंने मुंबई जाने के बाद बहुत बच्चों को गुमराह होते हुए देखा है. 6 महीने लो, अगर काम न बने तो तुम वापस आ जाना. तो मैंने कहा ठीक है.'
आगे विवेक ने कहा, 'ये बहुत फिल्मी है. मेरे पास सिर्फ 4500 से 5000 हजार बचे थे. मुझे पता था कि मैं वापस जाने के लिए तैयार नहीं हूं. मैं सोच रहा था कि कुछ पैसे उधार ले लूं और उसी वक्त मुझे मेरी पहली एक्टिंग जॉब मिली.'
बता दें कि विवेक दहिया ने Siege: 26/11, पवित्र रिश्ता 2 जैसे शोज भी किए हैं. उन्होंने नच बलिए 8 में भी हिस्सा लिया था. बता दें कि विवेक पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. उनकी शादी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी से हुई है.
ये भी पढ़ें- 'कपिल शर्मा के शो में प्रमोशन, गदर 2 श्योर फ्लॉप होगी', सनी देओल की फिल्म को लेकर KRK ने ये क्या कह डाला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)