मशहूर टेलीविजन शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के जरिए 'कार्तिक' के किरदार से मजबूत फैंन बेस बना चुके अभिनेता मोहसिन खान को स्टार शिवांगी जोशी यानि 'नायरा' के साथ रीयल लाइफ में अपने रिलेशन को लेकर खूब लाइमलाइट में रहते हैं. फैंस को भी ये जोड़ी खूब पसंद है.
मोहसिन 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से पहले 'मेरी आशिकी तुमसे ही' में दिखाई दे चुके हैं. अब उन्होंने इस शो की अपनी को स्टार अपर्णा दीक्षित को उनके बर्थडे पर शो की पुरानी और खास तस्वीरों के जरिए विश किया है. उनके इस अंदाज को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.
'मेरी आशिकी तुमसे ही' में मोहसिन ने 'रोमिल' नाम का किरदार निभाया था और अपर्णा उनकी पहली पत्नी बनी थीं. इस शो में शक्ति अरोड़ा और राधिका मदान ने भी अहम किरदरा निभाए थे.
रविवार को अपर्णा ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. अपर्णा आखिरी बार 'बेपनाह प्यार' में पर्ल वी पुरी और इशिता दत्ता के साथ दिखाई दी थीं.