लॉकडाउन के बाद मिली राहत में टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम मोहसिन खान और शिवांगी जोशी भी शूटिंग के लिए तैयार हो गए हैं. स्टार प्लस के इस सुपरहिट सीरियल का एक नया प्रोमो रिलीज़ किया गया है. नए प्रोमो के अनुसार, एक बार फिर नायरा सिंघानिया (शिवांगी जोशी) अपने परिवार की खुशी के लिए सारी हदें पार कर जाएगी.


धारावाहिक के नए प्रोमो में यह दिखाया गया है कि नायरा किसी की बुरी नजर से गोयनका हाउस को बचाने के लिए दोहरी भूमिका निभाएगी, जिसे देख कार्तिक (मोहसिन खान) बहुत परेशान हो जाएगा. 


टीवी निर्माता राजन शाही ने बताया है कि वह 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी को नए सिरे से शुरू कर सकते हैं और इस प्रोमो को देखकर ऐसा ही लगता है.


लॉकडाउन के कारण टीवी धारावाहिकों की शूटिंग बंद कर दी है और तीन महीने तक कोई सीरियल शूट नहीं किया गया है. कई टीवी धारावाहिकों की शूटिंग इस सप्ताह मुंबई में शुरू हुई है, जिनमें से एक है 'ये रिश्ता क्या कहलाता है'.


बीते दिनों ये खबर थी कि शिवांगी जोशी इस धारावाहिक को अलविदा कह देंगी. एक मीडिया रिपोर्टर ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की टीम से बात की और पता चला कि यह खबर सच नहीं है. शो में दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए बहुत सारी तैयारियां की गई हैं. अलका कौशल भी जल्द ही एक नई कहानी के साथ धारावाहिक में एंट्री करने जा रही हैं. अलका के किरदार के कारण नायरा और कार्तिक के जीवन में एक नई समस्या आने वाली हैं और इससे खुद को और अपने परिवार को बचाने के लिए, नायरा अपनी नकली जुड़वां बहन टीना का सहारा ले सकती है.



यहां पढ़ें

अभिनेता अभिनव कोहली ने पत्नी श्वेता तिवारी पर लगाया आरोप, कहा- 'बेटे से नहीं मिलने दे रही'


अभिनेता गौरव कपूर ने चीनी ऐप्स के बैन के बाद व्हाट्सएप पर प्रतिबंध लगाने की कही बात