Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: धमाके में उड़ेगी अभिमन्यु की कार, अक्षरा से बदला लेने जीजा को नहीं बचाएगी आरोही
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Today Episode: प्रणाली राठौड़ (Pranali Rathod) और हर्षद चोपड़ा (Harshad Chopda) स्टारर इस शो में लगातार ट्विस्ट और टर्न्स दिखाये जा रहे हैं.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Updates: स्टार प्लस के शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इन दिनों अभिमन्यु और अक्षरा के बीच कोई अनहोनी होने की आशंका है. हम लगातार दर्शकों को शो के अपडेट्स दे रहे हैं. शो के पिछले एपिसोड में आपने देखा कि अभिमन्यु के हाथ की नस जडैमेज होने के बाद भी वह ड्राइव करता है. अक्षरा सिंगिंग कॉम्पटिशन में जाती है लेकिन उसे अभि की फिक्र होती रहती है. हालांकि प्रणाली राठौड़ (Pranali Rathod) और हर्षद चोपड़ा (Harshad Chopda) स्टारर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आने वाले ट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं. शो के अपकमिंग एपिसोड (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Episode) में नया बखेड़ा खड़ा होने वाला है.
आगे आप देखेंगे कि कैसे अक्षरा, जब शो के लिए जाती है तो अभिमन्यु हॉस्पिटल के पास खड़े लोगों से सुनता है कि संस्कृति भवन में बम मिला है. यही पर अक्षरा भी ऑडिशन देने गई थी. हालांकि उसे मालूम नहीं होता कि अक्षरा वहां से वापस आ गई है, ऐसे में वह उसे ढूंढने के लिए तुरंत ही निकल पड़ता है. लेकिन बीच रास्ते में ही अभिमन्यु का कार पर से कंट्रोल हट जाता है और वह पेड़ से टकरा जाती है. फिर कार में टक्कर होने की वजह से सारा तेल निकल जाता है और कार में धमाका भी हो जाता है.
View this post on Instagram
लेकिन मौके से वहां आरोही पहुंच जाती है. अब देखना ये है कि क्या आरोही अभिमन्यु को बचाने जाएगी या नहीं ? या पुरानी बातें याद कर वह अभि को मरने के लिए छोड़ देगी. हो सकता है आरोही अभि को मरता छोड़ अपनी बहन अक्षरा से बदला ले?
View this post on Instagram
प्रणाली राठौड़ के 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आगे दिखाया जाएगा कि अक्षरा को रास्ते में भीड़ मिलती है जो कि आपस में किसी डॉक्टर के एक्सीडेंट की बातें कर रहे होते हैं. जैसे ही वह भीड़ में घुसकर उस शख्स को देखती है, उसके पैरों तले जमीन खिसक जाती है. शो में आगे देखना होगा कि आखिर अक्षरा, अभि को एक्सीडेंट होते देख कैसे बचाएगी?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

